Connect with us

Trending

दीन ही दीनानाथ संस्था ने कन्याओं के विवाह में किया सहयोग

Published

on

मथुरा(राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- दीन ही दीनानाथ संस्था ने दो कन्याओं के विवाह में सहयोग किया। संस्था के उपाध्यक्ष अवधेश अवस्थी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को परोपकार करना चाहिए। परोपकाराय सताम् विभूताय। परोपकार करना बहुत जरूरी है।हम जो बोते हैं,वही काटने को मिलता है यदि हम किसी की सहायता करेंगे तो ज़रूरत पड़ने पर ठाकुर जी हमारी सहायता के लिए भी अवश्य ही किसी न किसी को भेजते हैं। संस्था के संरक्षक गोवर्धन दास नीनू मुकुट वालों ने कहा कि हम संस्था के साथ हमेशा खड़े हैं और खड़े रहेंगे।

संस्था अनेक क्षेत्रों में हमेशा अच्छे कार्य करती आ रही है जिससे अत्यंत प्रसन्नता होती है। कन्हैया लाल मुकुट वालों ने कहा कि संस्था के द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों से मैं बहुत प्रभावित हूं इसलिए मैं अन्य लोगों को भी संस्था में जोड़ने का प्रयास करूंगा। संस्था ने बहुत कम समय में समाज में अपनी विशेष पहचान बनाई है।संस्था के कोषाध्यक्ष अजय बंसल बगिया वाले ने कहा कि लक्ष्मी जी की यह विशेषता है कि हम जितना धर्म पुण्य में लगाते हैं उतना ही अधिक लक्ष्मी जी हमारे पास लौटकर आती हैं। संस्था के वरिष्ठ संरक्षक डॉ सतीश मिश्र ने कहा कि हमें जरूरतमंद की सेवा करने से प्रसन्नता मिलती है।

Trending