Connect with us

Sambhal news

दिव्यांगों की सर्दी से रक्षा के लिए कंबल वितरण की मांग, फाउंडेशन ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

Published

on

संभल(सब का सपना):- बढ़ती ठंड और शीतलहर के बीच जनपद संभल में जरूरतमंद दिव्यांग महिलाओं एवं पुरुषों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इस मुद्दे को उठाते हुए राष्ट्रीय दिव्यांग महिला सशक्तिकरण विकास फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कासिम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन सौंपा है।

यह ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान शीत ऋतु अत्यधिक कष्टदायक हो चुकी है। जनपद के कई गरीब, असहाय एवं आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांगजन ठंड से बचाव के लिए कंबल और अन्य आवश्यक साधनों से वंचित हैं, जिससे उनका स्वास्थ्य गंभीर खतरे में है। दिव्यांगजन समाज का संवेदनशील वर्ग हैं और उन्हें इस मौसम में विशेष सहायता की जरूरत है।

मोहम्मद कासिम ने प्रार्थना की है कि राज्य सरकार जिलों एवं तहसीलों के माध्यम से जरूरतमंद दिव्यांगों के लिए कंबल वितरण की व्यवस्था कराए। इससे न केवल उन्हें सर्दी से राहत मिलेगी, बल्कि उनके जीवन की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी। फाउंडेशन ने यह भी आश्वासन दिया है कि इस जनहितकारी कार्य में प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।ज्ञापन में मुख्यमंत्री से इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करने की अपील की गई है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने शीतलहर से निपटने के लिए स्तर पर रैन बसेरे, अलाव और कंबल वितरण के व्यापक इंतजाम किए हैं। कई जिलों में हजारों कंबल वितरित किए जा चुके हैं। हालांकि, दिव्यांगजनों के लिए विशेष व्यवस्था की मांग को लेकर यह ज्ञापन महत्वपूर्ण माना जा रहा है।फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद कासिम पहले भी दिव्यांगों के अधिकारों के लिए सक्रिय रहे हैं और विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंप चुके हैं।

Trending