Connect with us

Blog

धनौरा क्षेत्र स्थित हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मौत

Published

on

धनौरा/अमरोहा (सब का सपना):- तहसील क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में एक गर्भवती महिला की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने महिला की मौत का कारण डॉक्टर के लापरवाही बताते हुए महिला के शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया।

बता दें कि थाना मंडी धनौरा क्षेत्र के नवाबपुरा स्थित माधव नर्सिंग होम में मुकरामपुर निवासी 25 वर्षीय प्रियंका की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई, परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर महिला की डिलीवरी में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर सड़क पर शव को रखकर जाम लगा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियंका को 22 दिसंबर को डिलीवरी के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया था ,परिजनों के अनुसार इसी दिन ऑपरेशन के जरिए प्रसव कराया गया था इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण 26 दिसंबर को प्रियंका की मौत हो गई,इस पर गुस्साए परिजनों ने दोपहर 1:00 बजे से माधव नर्सिंग होम के बाहर सड़क पर मृतक प्रियंका के परिजनों ने उसके शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया जहां परिजन और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। वहीं इस मामले की सूचना मिलने पर तीन थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

एसडीएम विभा श्रीवास्तव और सीओ अंजलि कटारिया भी घटनास्थल पर पहुंच गई जिन्होंने वहां हंगामा कर रहे परिजनों और ग्रामीणों को समझा कर शांत करने का प्रयास किया। मृतक प्रियंका के परिजन चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं इस मामले में थाना मंडी धनौरा प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि महिला की मौत की जानकारी मिली है उन्होंने कहा है कि परिजन हंगामा कर रहे हैं और पुलिस उन्हें समझा कर जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है।

इसके अलावा आपको बता दे कि इस अस्पताल के बारे में खास बात यह भी रही है कि अब से तीन माह पहले भी इस अस्पताल की ओटी को सितंबर माह की 15 तारीख को उप जिला अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया था उसके बावजूद भी आरोप है कि अस्पताल की ओटी में मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा था। फिलहाल एसडीएम विभा श्रीवास्तव, सीओ अंजलि कटारिया धनौरा सीएचसी प्रभारी राहुल कुमार ने अस्पताल सील करने की कार्यवाही कर दी है। मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Trending