Connect with us

Sambhal news

धनौरा में भाजपा कार्यकर्ताओं व अधिकारियों ने मनाई अटल बिहारी वाजपेई की जयंती

Published

on

मंडी धनौरा/अमरोहा (सब का सपना):- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को भाजपा कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाया और उन्हें याद किया। इस दौरान वहां उपस्थित धनौरा अध्यक्ष और भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त किये।

बता दें कि गुरुवार को मंडी धनौरा नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें केवल अटल जी को ही नहीं बल्कि उनके विचारों और मूल्यों को भी याद रखना चाहिए।

वहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष शरद गर्ग ने बताया कि 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में जन्मे अटल बिहारी वाजपेई ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में कार्य किया, उन्होंने जन संघ और भाजपा के माध्यम से राष्ट्र सेवा करते हुए भारतीय लोकतंत्र में एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व के रूप में अपनी पहचान बनाई ।

प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने राजनीति की विचारधारा को समावेशी राष्ट्रीयता का स्वरूप दिया और गांव को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष शरद गर्ग, मंडल अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ,सभासद दुलीचंद बिहार, राजू बादशाह, सतीश, राजेंद्र और प्रत्यक्ष शर्मा सहित कई अन्य लोगों ने अटल बिहारी वाजपेई को पुष्पांजलि अर्पित की।

वहीं कार्यक्रम में उपस्थित प्रकाशचंद ने अटल जी के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियां पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना ने देश को भौगोलिक रूप से जोड़ा ,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने गांव को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा, किसान फसल बीमा योजना ने किसानों को संबल प्रदान किया और दूरसंचार क्रांति ने भारत को डिजिटल भविष्य की ओर अग्रसर किया ,इस अवसर पर एआरपी सत्य प्रकाश गौतम, रोहताश सिंह, शिक्षित कुमार और सुनील कुमार भी उपस्थित रहे

Trending