अपराध
धनौरा में साइबर ठग ने दोस्त बनकर खाते से उड़ाए 3.62 लाख रुपए
धनौरा/अमरोहा (सब का सपना):- जनपद के थाना मंडी धनौरा में एक साइबर ठग ने दोस्त बनकर एक युवक के खाते से 3.62 लाख रुपए उड़ा लिए। इस मामले में पीड़ित युवक ने धनौरा थाने में आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बता दें कि थाना मंडी धनौरा क्षेत्र के सुनगढ़ माफी गांव में एक युवक से साइबर ठग ने दोस्तबनकर 3.62 लाख रुपए की ठगी कर डाली। ठगी करने वाले युवक ने पीड़ित को खाते में ₹6 लाख जमा करने का झांसा दिया और फर्जी मैसेज भेज कर उसके खाते से रकम निकाल ली। पीड़ित ने इस मामले में धनौरा थाने में आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक गांव सुनगढ़ माफी निवासी हारुन सैफी पुत्र यामीन को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था।
कॉल करने वाले ने खुद को उनका दोस्त बताया जिसकी आवाज परिचित लगने पर हारुन ने उस पर भरोसा कर लिया ,आरोपी ने हारुन से कहा कि उसने उनके खाते में छ: लाख जमा किए हैं और इसका फर्जी मैसेज भी भेज दिया ,इस मैसेज को देखने के बाद जब हारून ने अपना खाता चेक किया तो उसमें कोई रकम जमा नहीं मिली ,इसी बीच उसके खाते से दो अलग-अलग लेनदेन के जरिए कुल 3 लाख 62 हजार निकाल लिए गए। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने मोबाइल के माध्यम से साइबर धोखाधड़ी कर यह रकम निकाली है।
इसमें कुछ पैसे कैसरा जनसेवा केंद्र के जरिए भी डाले गए थे। पीड़ित ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने मुकदमा संख्या 0469 दर्ज कर लिया है और साइबर सेल की मदद से आरोपी तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।
