Connect with us

Trending

डिडौली पुलिस द्वारा जिलाबदर अपराधियों के गांव में डुगडुगी पीटकर की मुनादी

Published

on

अमरोहा/यूपी:- पुलिस अधीक्षक अमरोहा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना डिडौली पुलिस द्वारा 06 जिला बदर अभियुक्तों के गांव में डुगडुगी पीटकर मुनादी करते हुये अभियुक्तों के जिला बदर होने की सूचना दी गई, जिलाबदर अभियुक्तों के क्षेत्र में दिखाई देने पर पुलिस को सूचना देने हेतु बताया गया, जिलाबदर अवधि में जनपद की सीमा में पाये जाने पर की जायेगी कड़ी वैधानिक कार्यवाही* ।

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक अमरोहा कुँवर अनुपम सिंह के निर्देश में थाना डिडौली पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 03 माह व 06 माह की समयावधि के लिए जनपद की सीमा से निष्कासित किये गये जिलाबदर अभियुक्तों 1.आमिर खान पुत्र हाजी शौकीन निवासी ग्राम पायती कला थाना डिडौली जिला अमरोहा 2.शाहेआलम पुत्र अवरार निo ग्राम हरियाणा थाना डिडौली जनपद अमरोहा 3.जीशान पुत्र नज़र निo ग्राम हरियाणा थाना डिडौली जनपद अमरोहा 4.शाहिल पुत्र फिरोज निo ग्राम हरियाणा थाना डिडौली जनपद अमरोहा 5.नन्हे पुत्र जफर निo ग्राम पलोला थाना डिडौली जनपद अमरोहा 6.कलीम पुत्र अख्तर निo ग्राम ककराली थाना डिडौली जनपद अमरोहा के गांवों में जाकर डुगडुगी पीटकर मुनादी करते हुये में अभियुक्तों के जिला बदर होने की सूचना दी गई, आमजनमानस से भी अपील की गयी है कि जिलाबदर अपराधी यदि आपके गांव या आसपास लुक-छिपकर निवास कर रहे हो तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देने का कष्ट करें । जिलाबदर अवधि में जनपद की सीमा में पाये जाने पर जिलाबदर अपराधी के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

Trending