Connect with us

Trending

दिल्ली के ताज पैलेस होटल में धूमधाम से मनाई प्रमुख समाजसेवी खाबर अली खान ने माता-पिता की 50वीं वर्षगांठ

Published

on

50 साल… एक सफर, एक साथ थीम पर आधारित यह आयोजन पारिवारिक खुशी का बना प्रतीक

अमरोहा(सब का सपना):- जनपद के ग्राम सिहाली जागीर निवासी प्रमुख समाजसेवी खाबर अली खान ने अपने माता-पिता की 50वीं शादी की वर्षगांठ को दिल्ली के प्रतिष्ठित ताज पैलेस होटल में बेहद उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस भव्य समारोह में देश के नामी समाजसेवी, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विदेशी राजदूत, खेल जगत की हस्तियां और सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। 50 साल… एक सफर, एक साथ थीम पर आधारित यह आयोजन न केवल पारिवारिक खुशी का प्रतीक बना, बल्कि खाबर अली खान की सामाजिक प्रतिबद्धता को भी दर्शाता रहा।


बचपन से ही समाजसेवा के प्रति समर्पित खाबर अली खान देश के गिने-चुने समाजसेवियों और सफल बिजनेसमैनों में शुमार हैं। अपने व्यवसायिक सफर के दौरान उन्होंने लगभग 35 देशों का दौरा किया है। वे ‘सीक्रेट ऑफ इंडिया’ कंपनी के मालिक हैं और बचपन से ही वीआईपी संस्कृति में पले-बढ़े हैं। उनके संबंध उच्च नेताओं, आईपीएस अधिकारियों, प्रमुख खिलाड़ियों और फिल्मी सितारों तक फैले हुए हैं। फिर भी, वे जमीनी स्तर के सादगीपूर्ण व्यक्ति हैं। उनकी पहुंच समाज के सबसे गरीब तबके तक है, और वे हर जरूरतमंद की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। यही वजह है कि समाज का हर वर्ग उन्हें हृदय से पसंद करता है।


समारोह में जश्न का माहौल छाया रहा। अनेक केंद्रीय मंत्री, सांसद, बॉलीवुड हस्तियां, विदेशी राजदूत और खेल जगत के नामी सितारे उपस्थित थे। खाबर अली खान की ननिहाल उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के कस्बा उझारी की है। इसके अलावा, वे अपने निजी कोष से सिहाली जागीर में एक आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण करवा रहे हैं, जो स्थानीय युवाओं के लिए ज्ञान का नया केंद्र बनेगी।


कार्यक्रम के दौरान भावुक होकर खाबर अली खान ने अपने माता-पिता से कहा, आपने हमें सिर्फ जिंदगी ही नहीं दी, बल्कि जिंदगी जीने का सलीका सिखाया। यह क्षण उपस्थित सभी के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ।
खाबर अली खान का यह आयोजन न केवल पारिवारिक बंधनों की मिसाल है, बल्कि सामाजिक सेवा के माध्यम से समाज को जोड़ने की उनकी प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है। अमरोहा और आसपास के क्षेत्रों में उनकी यह पहल नई ऊर्जा का संचार कर रही है।

Trending