Connect with us

Blog

अमरोहा में कड़कती ठंड में जरूरतमंदों को बांटे लिहाफ

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- सर्दियों की कड़कती ठंड ने उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले लिया है। ऐसे में गरीब और जरूरतमंद लोग ठंड से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अमरोहा शहर की फ्रेंड्स कॉलोनी में एक विशेष लिहाफ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मानवता और समानता की भावना पर आधारित संस्था (WORK) World Organisation of Religions & Knowledge के सहयोग से डॉ. बी. आर. अम्बेडकर जन जागृति समिति अमरोहा द्वारा आयोजित किया गया।

इस संस्था का मूल मंत्र है कि सभी मानव एक समान हैं और जाति-धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर मानव कल्याण किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न मुहल्लों से चयनित 60 जरूरतमंद लोगों को गर्म लिहाफ वितरित किए गए। इन लिहाफों से ठंड में ठिठुर रहे गरीबों को राहत मिली और उनके चेहरों पर खुशी झलक उठी।

कार्यक्रम में संगठन के सदस्यों के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इनमें डॉक्टर मुनेंद्र मोहन (अध्यक्ष, संत रविदास जन्मोत्सव समिति अमरोहा), वरण सिंह, महेश कुमार योगाचार्य, देवेंद्र कुमार भगत जी (सभासद), देवेश कुमार (सभासद), जयप्रकाश (अध्यक्ष, बामसेफ), एडवोकेट नितिन कुमार, कपिल देव, इंजीनियर जॉनी कुमार, अंकित कुमार आदि शामिल थे। सभी ने मिलकर लिहाफ वितरित किए और जरूरतमंदों का हौसला बढ़ाया।इस तरह के आयोजन समाज में मानवता की मिसाल कायम करते हैं और ठंड के मौसम में असहाय लोगों को सहारा प्रदान करते हैं। डॉ. अम्बेडकर जन जागृति समिति जैसे संगठन सामाजिक समानता और कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं।

Trending