Connect with us

खेल

नव प्रवर्तकों हेतु जिला स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी का किया गया आयोजन आयोजन

Published

on

अमरोहा (सब का सपना) श्यो सिंह:-राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा के सभागार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ विज्ञान के तत्वाधान संचालित जिला विज्ञान क्लब अमरोहा असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों हेतु जिला स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।प्रदर्शनी में आए हुए किसान, मजदूर ,कामगार ,कारीगर महिलाओं तथा बाल वैज्ञानिक आदि नवप्रवर्तकों ने अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओमप्रकाश गोला अध्यक्ष माटी कला बोर्ड दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री , विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्रा तथा जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह द्वारा नवप्रवर्तकों को सम्मानित किया गया प्रथम स्थानविमल चौहान बिवडा खुर्द रूपये 8000द्वितीय स्थान सुरेंद्र कुमार त्यागी ग्राम बरतोरा गंगेश्वरी रुपए 5000तृतीय स्थान मुनाहिद बद्र मोहल्ला मजापोता अमरोहा रुपए 3000इसके अतिरिक्त रुपए 2000/के पांच सांत्वना पुरस्कार दिवांशु कुमारशाहपुर कैलसा रोड हिमांशु आर्य बंबूगढ़ अमरोहा ऑन मोहम्मद मोहल्ला शफात पोता अमरोहा देवेश चौधरी अमरोहा प्रिंसी यादव ग्राम जुझैला मंडी धनौरा को प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश गोला ने कहा कि आज के इस वैज्ञानिक युग में जो प्रवर्तकों की सहभागितामहत्वपूर्णहैनवप्रवर्तन द्वारा देश का विकास होता हैमुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्रा ने नवप्रवर्तन की आवश्यकता है किसी भी कठिन कार्य को नवप्रवर्तन द्वारा ही सरल तरह से किया जा सकता है। जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह ने सभी नवप्रवर्तकों के मॉडल को प्रशंसा की और कहा कि इन नवप्रवर्तकों का प्रयास सराहनीय है इनसे जनपद को लाभ प्राप्त होगा इसके अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ गजेंद्र पाल सिंह, डॉ जमशेद कमाल ,मोहम्मद आदिल अब्बासी,सतीश कुमार , संतराम यादव , डॉ सतपाल सिंह ने अपने विचार प्रकट किए।मंच का संचालन डॉo वीरेंद्र कुमार शुक्ला जी ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सह समन्वयक राकेश कुमार कोषाध्यक्ष हुसैन मोहम्मद फ़कीर ग़ज़ाली,अरशद फारूकी ,शोएब आग़ा ,ममता यादव ,अभिलाषा रजा जहीर,मुराद अली खान, सतपाल सिंह ,संतराम सिंह यादव आदि उपस्थित रहेअंत में जिला विज्ञान क्लब के जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक शाने हैदर ने सभी नवप्रवर्तकों और अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया

Trending