Connect with us

Sambhal news

राष्ट्रीय लोक दल पार्टी की जनपद स्तरीय मासिक बैठक का किया गया आयोजन

Published

on

बैठक में संगठन की मजबूती, जनसमस्याओं और आगामी रणनीतियों पर की गई चर्चा

सम्भल(सब का सपना):- जनपद के जिला कार्यालय में राष्ट्रीय लोक दल की एक भव्य एवं ऊर्जावान मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कैसर अब्बास ने की। बैठक में संगठन की मजबूती, जनसमस्याओं और आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कैसर अब्बास ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल किसानों, मजदूरों, युवाओं और अल्पसंख्यकों की आवाज़ को मजबूती से उठाने वाली पार्टी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर तक संगठन को और सशक्त करें तथा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच उजागर करें।

मुख्य रूप से सम्भल शहर अध्यक्ष मुहम्मद शारिक जीलानी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मौजूदा समय में जनता महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की दुर्दशा से परेशान है। राष्ट्रीय लोक दल ही एकमात्र ऐसा मंच है जो ज़मीन से जुड़ी राजनीति करता है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को आम जनता तक पहुँचाना चाहिए।इस अवसर पर अनीस सैफी ने जोशीले शब्दों में कहा कि आज लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करने की कोशिशें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल सामाजिक न्याय, भाईचारे और समानता की राजनीति करता है।

किसानों की आय, युवाओं के रोजगार और गरीबों के हक़ के लिए पार्टी सड़क से सदन तक संघर्ष करती रही है और आगे भी करती रहेगी। अनीस सैफी ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी को और मजबूत बनाने तथा आने वाले समय में हर आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।बैठक में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए और संगठन को गांव, मोहल्ला व वार्ड स्तर तक मजबूत करने पर ज़ोर दिया। सभी ने एक स्वर में पार्टी नेतृत्व के प्रति आस्था जताते हुए राष्ट्रीय लोक दल को जनपद में नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और अंत में संगठन की मजबूती व जनहित के लिए कार्य करने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर कैसर अब्बास, मुहम्मद शारिक जीलानी, फहीम खान, आरिफ रजा, खलील अहमद, रजी उल हसन, अनीस सैफी, आदि मौजूद रहे!

Trending