Connect with us

Sambhal news

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया नवनिर्मित कान्हा गौशाला का लोकार्पण

Published

on

इंदिरा चौक चौराहा पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए:- कृष्ण कुमार बिश्नोई

गुन्नौर/संभल(सब का सपना):- तहसील गुन्नौर के ग्राम बाघऊ के र्शन में नवनिर्मित कान्हा गौशाला का जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के द्वारा लोकार्पण किया निकट खेरे वाले शिव मंदिर बबराला पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में नवनिर्मित कान्हा गौशाला का जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के द्वारा लोकार्पण किया गया।जिसमें जिलाधिकारी ने गौशाला का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान गोवंशों के लिए बने मंगला सदन,धनु सदन,सुरभि सदन एवं नंदी सदन का विस्तार पूर्वक अवलोकन किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि बबराला महाबली बर्बरीक की पावन धरा पर एक अनकही गाथा है। उन्होंने कहा कि इस गौशाला को एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करेंगे और जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस गौशाला पर एक गौ पुस्तकालय का भी निर्माण कराया जाए।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा गौशाला परिसर में पीपल के वृक्ष को रोपित किया गया।इस कान्हा गौशाला को एक बहुत ही भव्य रूप में बनाया गया है।जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी गुन्नौर को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशाला के आसपास की भूमि की पैमाइश कराई जाए अगर कहीं अवैध कब्जा है उसको हटवाना सुनिश्चित किया जाए।

इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने इंदिरा चौक बबराला का भ्रमण किया उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इंदिरा चौक चौराहा पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए इसको प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी गुन्नौर अवधेश कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष बबराला, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी बबराला संबंधित थाना अध्यक्ष सहित समस्त संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Trending