Trending
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की समस्या
अमरोहा (सु.वि.):- जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह की उपस्थिति में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर आये हुए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता के साथ एक एक कर सुना और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित को दिया । जिलाधिकारी ने सर्व प्रथम उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया जिसमें चकबंदी लेखपाल और संबंधित खंड के अधिशासीअभियंता विद्दुत अनुपस्थित रहे जिस पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण कॉल करने के निर्देश तहसीलदार नौगांवा सादात को दिये। कहा की थाना समाधान दिवस में जिन-जिन अधिकारियों की ड्यूटी रहती है वह समय से आकर फरियादियों की शिकायतों को सुने और उनका निस्तारण प्राथमिकता के साथ कराएं कोई भी अधिकारी अनुपस्थित नहीं मिलना चाहिए ।
थाना दिवस को सभी अधिकारी गंभीरता से लें यह सरकार की प्राथमिकताओं में है। जिलाधिकारी के समक्ष फर्जी बैनामा कराये जाने के आवेदन लेकर पहुँचे फरियादी की शिकायत को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार नौगांवा और थाना प्रभारी नौगांवा को निर्देशित किया कि जांच कर उसका पैसा वापस कराये अन्यथा मुकदमा दर्ज किया जाय इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होजिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों की शिकायतों को प्राथमिकता से लेते हुए उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित हो किसी भी फरियादी को बार-बार ना दौड़ाया जाए एक ही बार में ही उसकी समस्या का निस्तारण समय से हो जाए । कहा कि जमीन संबंधी शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराए जाए । उन्होंने कहा कि कहीं पर भी ग्राम समाज पैमाइश चकरोड अवैध कब्जे यदि है तो उन्हें प्राथमिकता के साथ दोनों पक्षों को बुलाकर सुना जाए एक पक्ष के साथ निर्णय न किया जाए रिपोर्ट दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर ही दिया जाना चाहिए । कहा कि कोई भी प्रार्थना पत्र है तो उसका समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो यह सुनिश्चित करें । इस अवसर पर तहसीलदार नौगांवा सादात नायब तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी प्रभारी थानाध्यक्ष मौजूद रहे ।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ