Connect with us

अपराध

खाद पर न हो ओवर रेटिंग जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

Published

on

सम्भल ( बहजोई) बॉबी कुमार:- कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट तथा अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एमएसएमई पॉलिसी पर चर्चा ,जनपद प्लेज पार्क, तकनीकी उन्नयन, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्किल डेवलपमेंट मिशन, निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित मामलों पर चर्चा की गयी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके उपरांत व्यापार बिंदु की बैठक की गई जिसमें मेडिकल स्टोर पर नशे की ओषधियों के मिलने के बिन्दु पर औषधि निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सम्भल से बहजोई यातायात सुगम ना होने के बिन्दु पर एआरएम रोडवेज को पत्र जारी करने तथा आगामी बैठक में शामिल होने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। जींस कारोबारियों के लिए पवांसा सम्भल मार्ग पर मार्केट स्थापित करने तथा बहजोई नवीन मंडी स्थल गेट नंबर एक के पास खराब सड़क रेलवे क्रासिंग बहजोई के 50 – 50 मीटर दोनों ओर नो वैंडिंग जोन को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री अन्न पर भी चर्चा की गयी । खाद की आपूर्ति पर चर्चा की गयी मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि खाद ओवर रेट बिक्री ना हो यह सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राम आशीष, उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी एवं संबंधित अधिकारी तथा उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु के सदस्य कमल कौशल वार्ष्णेय, संजय संख्यधर,अखिलेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Trending