Connect with us

सरकारी योजनाएं

जिलाधिकारी ने शतप्रतिशत विद्यालयों को निपुण किए जाने के दिया निर्देश

Published

on

अमरोहा/यूपी (सू. वि.):- कलक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के निपुण भारत अभियान सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों को शतप्रतिशत निपुण किया जाए प्रत्येक विद्यालय में लक्ष्य के सापेक्ष निपुण की प्रगति दिखनी चाहिए ,अगली समीक्षा बैठक तक शतप्रतिशत विद्यालय निपुण होने चाहिए । जिलाधिकारी ने काया कल्प के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कायाकल्प के सभी पैरामीटर में जिन-जिन विभागों की सहभागिता है वह गंभीरता के साथ कार्य करें सभी पैरामीटर में कार्य कर विद्यालय का कायाकल्प किया जाए । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में बालिका बालक के लिए अलग अलग शौचालय टायली करण फर्नीचर सहित कायाकल्प के सभी पैरामीटर में प्राथमिकता के साथ कार्य होना चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन अधिकारियों की विद्यालय के निरीक्षण में ड्यूटी लगाई गई है वह समय से निरीक्षण अवश्य कर लें । जिलाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति को सुधारा जाए । बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले बच्चे को भाषा गणित विज्ञान का अच्छा ज्ञान होना चाहिए ,अध्यापक ईमानदारी के साथ बच्चों को पढ़ाएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Trending