Connect with us

Trending

जिलाधिकारी ने किया चुचैला कला गौशाला का निरीक्षण, पशुओं को अपने हाथ से हरा चारा और गुड़ खिलाया *

Published

on

अमरोहा (सु.वि.):- जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा विकासखंड धनौरा के चुचैला कला में नव संचालित गौशाला का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी ने खली चोकर हरा चारा भूसा की उपलब्धता के संबंध में खंड विकास अधिकारी गजरौला से जानकारी ली और अपने सामने गौ वंशो को हरा चारा खिलाया । जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित का निर्देशित करते हुए कहा कि पशुओं का बेहतर तरीके से ध्यान रखा जाए ।गौशाला में अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए इसके लिए गड्ढे खुदाई का कार्य प्रारंभ कर दिया जाए । कहा कि पशुओं को प्रतिदिन भूसा के साथ खली चोकर और हरा चारा अवश्य मिलाकर दिया जाए हरे चारे की बुवाई अधिक से अधिक कर दिया जाए खाली भूसा पशुओं को नहीं दिया जाना चाहिए ।
कहा कि सभी पशुओ का टीका करण करा दिया जाए कोई भी पशु बीमार नहीं रहना चाहिए बीमार होने पर तुरंत इलाज कराया जाना चाहिए । जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशाला में पशु कम है क्षेत्र के जो भी छुट्टा पशु घूम रहे हैं उनको इस गौशाला में संरक्षित किया जाए । निर्माण कार्य जो चल रहा है उसमें तेजी लाई जाए और विस्तार कर और और शेड बनाया जाए । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गौवंशों का गुड़ भी खिलाया । कहा कि पशुओं को गर्मी का समय है पानी का विशेष ध्यान दिया जाए दिन में तीन बार पशुओं को पानी पिलाया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र उप जिलाधिकारी धनोरा खंड विकास अधिकारी धनोरा सहित अन्य संबंधित अधिकारी ग्राम प्रधान मौजूद रहे ।

Trending