Connect with us

Trending

जिलाधिकारी ने पेट्रोल पंपों का किया निरीक्षण जांची व्यवस्थाएं

Published

on

सम्भल ( बहजोई):- जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा सम्भल के लाडम सराय स्थित आमिर फिलिंग स्टेशन, रिलायंस पेट्रोल आलम सराय एवं हरचरण दास राम चरण दास आलम सराय पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया तथा वहाँ कि सार्वजनिक सुविधाओं, शौचालयों का निरीक्षण किया एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि पेट्रोल पम्पों के शौचालयों की साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनमानस को सार्वजनिक जन सुविधाएं उपलब्ध कराना पेट्रोल पंप स्वामियों का दायित्व है पेट्रोल पंप स्वामी इसपर विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने कहा कि सामाजिक सहभागिता से जनपद को एक साफ स्वच्छ जनपद बनाना उनकी प्राथमिकता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला पूर्ति अधिकारी शिवि गर्ग एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Trending