Connect with us

Trending

जिलाधिकारी ने पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय का किया निरीक्षण, परख़ी व्यवस्थाएं

Published

on

बहजोई/संभल (सब का सपना):- जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया के द्वारा पी.एम श्री कंपोजिट विद्यालय बबराला का निरीक्षण किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी ने स्कूल के कक्ष कक्षाओं को चैक किया और शौचालय की साफ सफाई को भी देखा। जिलाधिकारी ने स्कूल में अच्छी गुणवत्ता का फर्नीचर एवं सोलर पैनल लगाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में अच्छी गुणवत्ता का पेंट कराया जाए एवं वाॅल पेंटिंग भी कराई जाए और अच्छे-अच्छे स्लोगन भी वॉल पेंटिंग के माध्यम से अंकित कराए जाएं।


शिक्षक दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने स्कूल के समस्त अध्यापकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय फतेहपुर विकासखंड गुन्नौर का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने स्कूल को जाने वाली सड़क का अवलोकन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सड़क को अच्छी गुणवत्ता के साथ बनावाया जाए और सड़क का नामकरण पीएम श्री पथ के नाम से किया जाए।
जिलाधिकारी ने स्कूल का विस्तार पूर्वक निरीक्षण किया एवं कार्य की गुणवत्ता को चेैक किया और जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल की बाउंड्री वॉल 7 मीटर से अधिक होनी चाहिए और जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो स्कूल की भूमि पर अवैध कब्जे को तत्काल हटवाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए जिससे बाउंड्री वॉल का कार्य शीघ्र ही सुनिश्चित हो सके।


प्रधान को शीघ्र ही कार्य करने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया उन्होंने कहा कि मनरेगा से स्कूल के कार्य कराना सुनिश्चित करें।
प्रधानाध्यापक को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल में पोषण वाटिका बनाई जाए और जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल के जो 11 ऑनलाइन रजिस्टर अपडेट होने हैं उनको प्रत्येक दशा में अपडेट किया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में ना आये।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल में एमडीएम शेड बनाया जाए और उसके ऊपर सोलर पैनल लगाकर स्कूल में विद्युतीकरण का कार्य किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा,एक्सईएन आर ई डी वर्षा गर्ग, नगर पंचायत अध्यक्ष बबराला, विकासखंड अधिकारी गुन्नौर सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Trending