Trending
जिलाधिकारी ने किया तिगरी गंगा मेला की तैयारी का निरीक्षण उत्तम प्रकाश व्यवस्था और घाटों के निर्माण पर दिया जोर
अमरोहा (सू0वि0)मंगलवार को जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स द्वारा गंगा तिगरी मेला की तैयारी का मौके पर जाकर जायजा लिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रकाश व्यवस्था रोड घाटों के निर्माण पर जोर दिया । प्रकाश व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि मेले में प्रकाश की व्यवस्था अच्छी हो कार्य में तेजी लाई जाए। कहा कि प्रकाश व्यवस्था में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए प्रकाश व्यवस्था ही मिले को भव्यता का रूप देगी पूरा मेला प्रकाश से जगमग होना चाहिए इसके लिए आवश्यक व्यवस्था कर लिया जाए सभी सेक्टर में प्रकाश की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए कहीं पर भी अंधेला ना हो ।
साथ ही साथ जिलाधिकारी ने घाटों के निर्माण और बल्लियां लगाए जाने पर जोर दिया । कहा की घाटों में लगाई जाने वाली बल्लियां मजबूत तरीके से गाड़ी जाएं और वहां पर साइनेज भी लगाया जाए ।जिलाधिकारी ने कहा कि घाटों का निर्माण जहां-जहां किया जा रहा है उन घाटों के निर्माण में महापुरुषों और धर्मिक व्यक्तियों का नाम लिखा जाएगा साथ ही रेडियम युक्त लाइट भी लगाई जाए ताकि दूर से ही चमक सकें । जिलाधिकारी ने कहा कि मेला भव्य और दिव्य होगा श्रद्धालु लगभग 5 तारीख से आना प्रारंभ कर देंगे इसके पहले से ही सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएं ।हर हाल में अधिकतर विभाग 5 नवंबर तक तैयारी पूर्ण कर लें । रोड निर्माण टिन फेंसिंग मचान वैरिकेडिंग के कार्य मे भी तेजी लाएं ।
जिलाधिकारी ने गहराई वाले स्थलों में वल्लियॉ को लगाए जाने शौचालय पेयजल मचान प्रकाश घाट निर्माण सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में एक-एक करके सभी प्रभारी अधिकारियों से जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने कहा कि घाटों में प्रकाश की व्यवस्था अच्छी हो साथ ही चेंजिंग रूम उपयुक्त स्थल पर ही लगाया जाए । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव अपर जिलाधिकारी वित्त ब्रजेश त्रिपाठी सहित अन्य मेले से संबंधित सभी प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
