Connect with us

उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन विशिष्ट अतिथि गृह का निरीक्षण, मानकों का ख्याल रखते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने के दिया निर्देश

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स द्वारा कलेक्ट्रेट जोया रोड अमरोहा में एक करोड़ 91 लाख की लागत से निर्माणाधीन विशिष्ट अतिथि गृह के निर्माण कार्य को मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी से मानचित्र को देखकर डिजाइन / ड्राइंग, कार्य की लागत, कराये जाने वाले कार्य , पूर्ण होने की समय अवधि सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां हांसिल कर कार्य में तीव्रता लाते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य पूर्ण होने की जो निर्धारित समय सीमा है उस समय तक कार्य अवश्य पूर्ण हो जाए । निर्धारित मानकों का ख्याल रखते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाए । निर्माण सामग्री जो प्रयोग की जा रही है वह मानक युक्त हो इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो यह विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अवर अभियंता पी डब्लू डी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Trending