Trending
amroha जिलाधिकारी ने किया गांव ओर विद्यालय का निरीक्षण, गांव में गंदगी देख अधिशासी अधिकारी को चेताया
अनुपस्थित मिली आंगनबाड़ी कारण बताओं नोटिस किया जारी
अमरोहा (स.ए.):- जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स जी द्वारा अमरोहा नगर पालिका के ग्राम अकबरपुर पट्टी के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के अवसर पर जिलाधिकारी ने अध्यापकों की समय से उपस्थित, पठन-पाठन की स्थिति ,मिड डे मील ,बालक बालिका शौचालय साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विद्यालय में आंगनवाड़ी मंजू अनुपस्थित मिली जिसका जिला अधिकारी ने स्पष्टीकरण कॉल करने के निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने विद्यालय में पठन पाठन की स्थिति को भी जांचा बोर्ड पर बच्चों से लेख पढ़वाया और गिनती और पहाड़े सुनकर सवाल जवाब किया । विद्यालय परिसर और शौचालय की साफ सफाई खराब मिली शैचालय में पानी नहीं आ रहा था , घास झाड़ी मकड़ी के जाले ईंट और रोड़े देखने को मिलने पर नाराजगी व्यक्त कर साफ सफाई के प्रति चेताया। इसी प्रकार किचेन की भी साफ सफाई नहीं मिली । जिलाधिकारी ने पठन पाठन पर निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अध्यापक समय से आएं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें शिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी को देखकर ग्रामीण हुए इकट्ठा, रखी अपनी-अपनी समस्याएं
जिलाधिकारी के ग्राम में पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए जिस पर लोगों ने जिलाधिकारी को अनेक ग्रामीण समस्याओं को बताया जिसको जिलाधिकारी ने शीघ्र सभी समस्याओं को निस्तारण कराये जाने का आश्वासन दिया । जिला अधिकारी के निरीक्षण में सामुदायिक शौचालय बंद मिला घास और झाड़िया उगी हुई मिली कोई साफ सफाई नहीं मिली । ग्राम में कूड़े के ढेर साफ सफाई और गंदगी देखकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्ति की और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अमरोहा को सफाई कर्मी लगाकर साफ सफाई किए जाने के प्रति निर्देशित किया है। कहा है कि प्रतिदिन ग्राम की साफ सफाई नालियों और जल भराव वाले स्थलों में चूने और एंटी लारवा दवा का छिड़काव हो साथ ही फॉगिंग भी होनी चाहिए । यदि अगली बार यही स्थिति रही तो कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । ग्रामीणों की शिकायत की रोड को दबा कर चौड़ाई कम कर दिया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने अकबरपुर पट्टी से रिंग रोड नौगांवा कांठ को जा रही रोड को उपजिला अधिकारी को माप कराए जाने के निर्देश दिया है । इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में अकबरपुर पट्टी के ग्राम वासी उपस्थित रहे।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
