hospital
जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद को दी बड़ी सौगात, बंद पड़े एमआरएफ सेंटर को 24 घंटे के अंदर कराया प्रारम्भ

अमरोहा (सब का सपना):- नगर पालिका परिषद अमरोहा के अंतर्गत मोहल्ला महुआ सलेमपुर दाऊद सराय रज्जाक पुर में विद्युत कनेक्शन के अभाव में बन्द पड़े एमआरएफ सेंटर को जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने 24 घण्टे के विद्दुत कनेक्शन दिलाकर प्रारम्भ कराया है । जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता सहित पूरी विद्युत टीम को बुलाकर 24 घण्टे के अंदर विद्युत कनेक्शन कराकर एमआरएफ सेंटर प्रारंभ कराया है । जोकि नगर पालिका परिषद अमरोहा के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है इस उपलब्धि के तहत जहां पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत सरकार द्वारा दी गई धनराशि का सदुपयोग हो सकेगा वंही सूखे कूड़े का प्रबंधन सही ढंग से हो सकेगा ।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अमरोहा बृजेश कुमार ने बताया कि नगर पालिका परिषद अमरोहा के अंतर्गत महुआ सलेमपुर दाऊद सराय रज्जाकपुर में पिछले एक साल से एमआरएफ सेंटर बनकर तैयार थे किंतु विद्युत का कनेक्शन न होने के कारण वह प्रारंभ नहीं हो पा रहे थे । इससे सूखे कूड़े के प्रबंधन में परेशानी हो रही थी साथ ही साथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत जो धनराशि सरकार द्वारा दी गई थी उसका सदुपयोग नहीं हो पा रहा था । बताया कि कई बार बिजली विभाग को लेटर लिखा गया और 11 लख रुपए की धनराशि भी दे दी गई थी लेकिन ध्यान नहीं दिया गया ।
-
bjp news1 year ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending1 year ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध7 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending8 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ