Connect with us

Trending

कक्षा तीन के छात्र से 26 का पहाड़ा सुन, जिलाधिकारी ने की प्रधानाध्यापक की तारीफ

Published

on

अमरोहा (सब का सपना) :- जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय तारापुर विकासखंड अमरोहा का औचक निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कक्षा 1 और 2 के बच्चों से पहाड़ा घटाना और हिंदी पढ़वाकर पठन पाठन का परीक्षण किया ।इसी प्रकार कक्षा तीन के बच्चे के बारे में अध्यापक के बताए जाने पर कि 45 तक का पहाड़ा आता है जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चे से 26 का पहाड़ा बिना त्रुटि के सुनकर आश्चर्य व्यक्त कर खुशी जाहिर की।जिलाधिकारी ने खुशी जाहिर कर कहा की अच्छी शिक्षा बच्चों को दी जा रही है गंभीरता के साथ बच्चों का ध्यान दिया जा रहा है ।

जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यपक गौरव कुमार को प्रशस्ति पत्र देने का आश्वासन दिया । कहा कि इसी तरह जनपद के सभी विद्यालयों में अध्यापको को रुचि लेकर बच्चों को पढ़ाने पर ध्यान देना होगा तभी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सकेगा। जिला अधिकारी ने प्रधानाध्यापक से निपुण अभियान के तहत निपुण किए गए बच्चों के बारे में भी जानकारी ली ।विद्यालय में 58 बच्चे पंजीकृत मिले । जिसके बाद जिलाधिकारी ने विद्यालय में और अधिक से अधिक बच्चों का पंजीकरण करा कर बेहतर शिक्षा देने के निर्देश दिये । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, उप जिला अधिकारी नौगांवा सादात बृजपाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी विद्यालय के अध्यापक गण मौजूद रहे।

Trending