Connect with us

Trending

रात के अंधेरे में जिलाधिकारी पहुंचे गौशाला, संबंधित को दे डाले यह निर्देश

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा विकासखंड धनौरा के चुचैला कला गौशाला का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गोवंशों के रखरखाव की व्यवस्था का पूरे गौशाला का भ्रमण कर जायजा लिया। भूसे के साथ खली चोकर हरा चारा पानी भूसा बीमार पशु सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी गौशाला प्रभारी से लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया । गौशाला में खली चोकर न्यूट्रिशन की कम उपलब्धता पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को नाराजगी व्यक्त कर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिया ।

कहा कि गायों को प्रतिदिन भूसे के साथ हरा चारा और खली चोकर मिला कर दिया जाए जो पशु कमजोर हैं उन्हें अलग रखकर पोषण युक्त आहार दिया जाय । उन्हें चारा भूसा पानी इलाज का समुचित ख्याल खंड विकास अधिकारी और पशुपालन विभाग के अधिकारी रखें । जिला अधिकारी ने कहा कि जो भी खाली पड़ी जमीन है उसमें हरा चारा और नेपियर घास की बुवाई प्राथमिकता के साथ कराई जाए । कहा कि जो वृक्ष गौशाला में लगाए गए हैं उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाए गौशाला में लगाया गया कोई भी वृक्ष सूखना नहीं चाहिए ।

गौशाला में इलाज के लिए लगाए गए डॉक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी पशु बीमार नहीं रहना चाहिए नियमित देखते रहें कोई पशु बीमार होता है तो तत्काल उसको इलाज मिल जाना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।

Trending