Trending
जिलाधिकारी ने किया सी एम डैशबोर्ड की समीक्षा , खराब रैंकिंग व लापरवाह अधिकारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस
सभी अधिकारी विभागीय लक्ष्य को लेकर काम करें किसी भी स्थिति में जनपद रैंकिंग में पिछड़ा तो खैर नहीं जिलाधिकारी
अमरोहा (सब का सपना):- जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में सी एम डैशबोर्ड विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित कीजिए । जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सीएम डैशबोर्ड पर खराब प्रगति वाले विभागों की एक-एक करके समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने सी एम डैश बोर्ड की खराब प्रगति वाले अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश में मुख्य विकास अधिकारी को दिया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत से दैनिक विद्युत आपूर्ति खराब ट्रांसफार्मर सहित अन्य विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा किया। कहा कि लाइन लास कम किया जाए । विद्दुत की आपूर्ति संतोष जनक न होने पर नाराजगी व्यक्त की।
कितनी विजली आपको मिली और कितने घण्टे सप्लाई किया इसकी जानकारी लेने पर कोई सटीक जवाब अधिशासी अभियंता द्वारा नहीं दी गयी जिस पर नाराजजी व्यक्त कर सुधार को चेताया और मुख्य विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कहा विद्युत की सप्लाई निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत ही किया जाए । कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति मानक के अनुसार हो । जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना और पी एम कुसुम योजना की खराब प्रगति पर स्पष्टीकरण करने के निर्देश दिया । कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर प्रगति आपके विभाग के कारण खराब हो रही है । जिलाधिकारी ने कार्य कर रही कंपनियों की खराब प्रगति पर ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी दी ।
जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि दिव्यांग के उपकरण का वितरण करा दिया जाए पेंशन के प्रार्थना पत्र का सत्यापन कराया जाए । अधिशासी अभियंता pwd की नई सड़कों के निर्माण व अनुरक्षण की खराब रैंकिंग पर सुधार किए जाने के निर्देश दिए । कहा कि यदि अगली समीक्षा में भी यही स्थिति रही तो प्रतिकूल प्रविष्ट दी जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन किया जाय पात्र व्यक्तियों को लाभ दिया जाए सत्यापन ठीक से हो।
अधिशासी अभियंता सिंचाई से सिल्ट सफाई निर्माण कार्य की खराब रैंकिंग पर नाराजगी व्यक्तकर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिया । जिला पंचायत राज अधिकारी से 15वें वित्त आयोग के कार्यों की समीक्षा किया । जिन ग्रामों में अभी तक शौचालय नहीं मिले हैं उनका सत्यापन कराकर पात्रों को दिया जाय । सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य ग्रामो में ठीक ढंग से हो जाए ।
कूड़ा निस्तारण प्राथमिकता से हो प्रत्येक पंचायत में । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ऑपरेशन कायाकल्प की खराब प्रगति पर सभी पैरामीटर पर सुधार किए जाने के निर्देश दिया । निपुण का जो लक्ष्य उसको पूर्ण किया जाय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जाए । शिक्षा गुणवत्ता सही नहीं हो रही है अधयापकों की वैठक किया जाए यदि सुधार नहीं हो रहा है तो शिक्षकों पर कार्यवाही किया जाए। बच्चों को लाइब्रेरी में भी शिक्षित किया जाये । शिक्षा के नए नए तरीकों को खोजा जाय ऑडियो वीडियो दिखाई जाए। जो अधयापक पढ़ा नहीं रहे हैं उन पर कार्यवाही अवश्य हो जाए । मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को अंडा उत्पादन की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की उत्पादन को बढ़ाने के निर्देश दिया । बडा यूनिट लगाया जाए नए लोगो का चयन किया जाय । हर कुपोषित बच्चों को अंडा उपलब्ध कराया जाय । ताकि कुपोषण को दूर किया जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कुपोषित बच्चों को अच्छी सुविधा दिया जाय आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराया जाय ताकि वह सामान्य बच्चों की तरह आ सकें।
जिला कार्यक्रम अधिकारी से आईसीडीएस की समीक्षा में सैम मैंम बच्चों की जानकारी ली कितने बच्चों में 14 दिन में सुधार हुआ इसकी 15 दिन की प्रगति रिपोर्ट दिया जाए । पोषण अभियान में राशन का वितरण समय से हो जाए । सभी आवश्यक खाद्य पदार्थ कुपोषित बच्चों को अवश्य दिया जाए । जिला महिला कल्याण अधिकारी से कन्या सुमंगला योजना के नए आवेदनों का सत्यापन और लंबित आवेदनों की जानकारी ली । लंबित आवेदनों का दो दिन में निस्तारण हो जाए कोई लंबित न रहे या स्वीकृत हो जाए या अस्वीकृत करें लंबित न रखें । इस अससर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र जिला विकास अधिकारी परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप जिला वन अधिकारी सत्य प्रकाश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ