Connect with us

उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

Published

on

सम्भल ( बहजोई):- कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर मा. मुख्यमंत्री जी के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार द्वारा विभिन्न विभागों की सीएम डैशबोर्ड पर प्रगति को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया अतिरिक्त ऊर्जा विभाग की पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उद्यान विभाग की एकीकृत बागवानी विकास मिशन ,पर ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रो इरिगेशन को लेकर चर्चा की गई । विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए दैनिक विद्युत आपूर्ति को लेकर जानकारी प्राप्त की गई। फीडिंग में कमी को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित नोडल अधिकारी एक्स ई एन विद्युत चंदौसी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए।

किसान सम्मान निधि को लेकर उप कृषि निदेशक को सचेत किया गया। ग्रामीण विकास की समीक्षा करते हुए डे एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज एवं डे एनआरएलएम बीसी सखी में कम रैंकिंग पर परियोजना निदेशक डीआरडीए को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण पर चर्चा की गयी। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की समीक्षा करते हुए धुरैटा आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दुग्ध विकास के अन्तर्गत दुग्ध भुगतान में सुधार करने तथा सहकारी दुग्ध समितियों के गठन एवं पुनर्गठन को बढाने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए हर घर जल योजना में कम प्रगति पर संबंधित का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। मनरेगा के अन्तर्गत जनपद की रैंकिंग कम होने पर उपायुक्त मनरेगा को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। मतस्य विभाग की समीक्षा करते हुए मत्स्य चौपाल लगाने के निर्देश दिए। पशुधन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निराश्रित गौ वंशों की सुपुर्दगी को लेकर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।

समाज कल्याण विभाग की वृद्धावस्था पेंशन, आधार सीडिंग, पारिवारिक लाभ योजना पर भी चर्चा की गयी। संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएम डैशबोर्ड पर ई रैंकिंग वाले संबंधित अधिकारियों को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ तरुण पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार एवं पुलकित श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता विद्युत जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा,जिला अल्पसंख्यक अधिकारी दिलीप कुमार जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार ,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आशीष सिंह ,एक्स. ई एन सिंचाई विभाग राजीव सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Trending