Connect with us

Blog

जिलाधिकारी ने कि पंचायती राज विभाग की समीक्षा लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने के दिये निर्देश

Published

on

अमरोहा(सु.वि.):- जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत के विकास के लिए कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रत्येक विकास खंड से आआरसी सेंटर के निर्माण व संचालन की प्रगति कूड़ा कलेक्शन तथा यूजर चार्ज की वसूली , अंत्येष्टि स्थल के निर्माण , पंचायत भवन के निर्माण और पंचायत सहायकों के मानदेय , शौचालय निर्माण की प्रगति सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा कर स्थिति जाना । समीक्षा के दौरान विकास खण्ड जोया में आरसी सेंटर का निर्माण लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण न होने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन न किए जाने यूजर्स चार्ज की वसूली न हो पाने पर लापरवाह ado पंचायत जोया पर कड़ी फटकार लगाते हुए वेतन रोकने और प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए कहा यदि प्रगति सही न हुई तो विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जाएगी ।

अन्य ब्लॉकों के भी समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूर्ण न होने अधूरे होने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण कॉल करने के निर्देश संबंधित सेक्रेटरी के दिए । विकासखंड जोया के साथ साथ गंगेश्वरी गजरौला धनौरा की भी स्थिति सभी विन्दुओं पर सर्वाधिक खराब होने पर जिलाधिकारी ने सहायक विकास अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त कर कड़ी फटकार लगाई । इसी प्रकार विकासखंड विकासखंड जोया के अंतर्गत पंचायत भवन के निर्माण में अभी तक टेंडर न किए जाने तथा पंचायत सहायकों को वेतनमान न दिए जाने पर सहायक विकास अधिकारी जोया पर कड़ी फटकार लगाई ।

Pजिलाधिकारी नेसभी सहायक विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में आरआरसी सेंटर का निर्माण प्राथमिकता के साथ कराया जाए प्रत्येक ग्राम पंचायत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन हो और यूजर चार्ज भी वसूला जाए यदि हर महीने चार्ज नहीं लिया गया तो संबंधित को कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा ।जिला अधिकारी ने गंगा किनारे वाले ग्रामो पर आरआरसी सेंटर निर्माण कर संचालन और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन प्राथमिकता के साथ कराये जाने के निर्देश दिया । कहां की गंगा किनारे जो गांव है उनमें प्राथमिकता के साथ कार्रवाई की जानी चाहिए। जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए कहा कि जो समुदाय शौचालय सत्यापन कराया जाए और उन्हें क्रिया शील किया जाय ।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक कोई भी कार्य नहीं कर रहे हैं अभी तक कोई कार्य नहीं किया है प्रत्येक विकासखंड से एक-एक पंचायत सहायक को सेवा से बाहर कर दिया जाए । अंत्येष्टि स्थल की समीक्षा करते हुए कहा की सभी अंत्येष्टि स्थल प्राथमिकता के साथ निर्माण कराया जाए सभी क्रिया शील हों और उनसे यूजर चार्ज भी लिया जाए । बैठक के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वजी कुमार मिश्र जिला विकास अधिकारी जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे ।

Trending