Connect with us

Sambhal news

जिलाधिकारी ने की पी०एम० सूर्य घर योजना की समीक्षा, मिल रही सब्सिडी

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में पीएम सूर्य घर योजनांतर्गत संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

निधि गुप्ता वत्स ने एसबीआई और केनरा बैंक द्वारा योजना के अंतर्गत लोन पत्रावलियों को अनावश्यक रूप से लंबित रखने और लापरवाही करने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए फटकार लगाते हुए सुधार न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पीएम सूर्यघर योजना से संबंधित लोन पत्रावालियों को बैंक में अनावश्यक रूप से लम्बित न रखा जाए। योजना के अंतर्गत जनपद को आंवटित लक्ष्य के सापेक्ष शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को प्रेरित करते हुए ऑनलाईन पंजीकरण कराने के उपरान्त उन्हे शत-प्रतिशत योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

सूर्यघर योजना से संबंधित लोन पत्रावालियों के शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश एलडीएम को दिए। डीएम ने सभी अधिकारियों को जनवरी माह का निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि जिनका पंजीकरण हो गया है उनके शत प्रतिशत सोलर सिस्टम इंस्टॉल कराने के निर्देश दिए। इसके साथ और अधिक से अधिक नए पंजीकरण कराने के भी निर्देश दिए। बैठक से अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अधिकारी सैदनगली का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। बैंक से सम्बंधित प्रकरणों के निस्तारण के लिए बैंको की अलग से बैठक कराने के भी निर्देश दिए।

पीएम सूर्य घर योजना मुफ्त बिजली योजना के तहत 01 से 10 किलोवाट तक स्थापित संयंत्रों पर सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। 45 हजार से लेकर करीब 1.08 लाख रुपये का अनुदान मिल सकता है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु नेशनल पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना विभिन्न बैंको द्वारा मात्र 07 प्रतिशत ब्याज दर पर बैंक ऋण की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर उपलब्ध अधिकृत वेंडर के माध्यम से ही सोलर रूफटॉप संयंत्र स्थापित कराया जाए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी पीओ नेडा मसीहा नज़म, एलडीएम सहित विद्युत विभाग, अन्य विभागीय अधिकारी एवं वेंडर्स उपस्थित रहे।

Trending