Trending
तिगरी मेला को मिनी कुंभ मेला मानकर ईमानदारी के साथ निभाए कर्तव्य जिलाधिकारी
अमरोहा (सब का सपना):- जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स व पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह की उपस्थिति में कोतवाली मेला क्षेत्र में पुलिस ब्रीफिंग की गई । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार ने की जारी। रही सुराक्षात्मक तैयारी की एक एक करके क्रमशः जानकारी उपलब्ध कराई । अपर पुलिस अधीक्षक जी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल कृषि प्रदर्शनी vip घाट गंगा आरती स्थल मीना बाजार पार्किंग सभी गंगा घाट vip जोन सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों में लगाई गई ड्यूटी के सम्बंध में जानकारी उपलब्ध कराई। किस निरीक्षक और क्षेत्राधिकारी की किस सेक्टर और जोन में ड्यूटी लगाई गई है उसको बताया । जिलाधिकारी मति निधि गुप्ता वत्स ने निर्देशित करते हुए तिगरी मेला में ड्यूटी करने का अच्छा अनुभव होगा।इस मेला को प्रयागराज के बाद मिनी कुम्भ मानकर ड्यूटी करें। बहुत ही सूझ बूझ ईमानदारी रणनीति के तहत ड्यूटी करनी होगी ।विभिन्न विभागों का समन्वय अवश्य होना चाहिए कोई कमी दिखती है उसको दुरस्त कराया जाय।
हर रोड पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाया गया है 03 सेक्टर पर एक जोनल मजिस्ट्रेट लगाया गया है संयुक्त पेट्रोलिंग किया जाए । कुछ भी लापरवाही हो रही है तो टोका टाकी बीच बीच होती रहे । प्रतिबंधित पेय पदार्थ पर नजर रखी जाए 06 एम्बुलेंस लगाई गई हैं में सभी निकट वर्ती चिकित्सा लय को एक्टिव कर दिया गया है। जिसमें सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहेंगी और डॉक्टर और स्टाफ 24 घण्टे तैनात रहेगा । सदर चौक पर संवेदन शील है ध्यान देना होगा सभी सुरक्षा कर्मी अपनी ड्यूटी बहुत ही गंभीरता से करनी होगी कोई लापरवाही न कि जाए। नौकाओं में जिसकी ड्यूटी लगी है वह एक्टिव रूप से कार्य करे सुरक्षा के सभी उपकरण हों । पुलिस और प्रशासनिक मजिस्ट्रेट आपसी समन्वय के साथ एक बहुत अच्छा सफल और यादगार मेला कराएंगे ।
पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने कहा मेला धार्मिक है गांवों से आकर कैम्प कर स्नान ध्यान करते हैं । आपसी समन्वय होना चाहिए सभी अधिकारी ड्यूटी स्थल देख लें समझ लें कोई लापरवाही न हो। घाट नाव की ड्यूटी महत्वपूर्ण होगी हर नाव में एक पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई गयी है।
नाव पुलिस सुरक्षा उपकरण टार्च सीटी डोरी जैकेट लाऊड हेलर का प्रयोग करें। सीटी हर एक पुलिस कर्मी के जेब मे रहे टार्च अवश्य हो सतर्क रहना है बहुत भीड़ मेले में होती है गांठ बांध लें। लाठी डंडे की ड्यूटी नहीं होगी एक सुरक्षित मेला करवाएं कहीं भीड़ एकत्र न हो व्यवहार ठीक हो। लोगों के साथ मधुर व्यवहार और विनम्रता का ध्यान रखना होगा। नशीले पदार्थ का सेवन न करें अपना मेला समझ कर ड्यूटी करना होगा । कोई दुर्घटना न हो ऐसी ड्यूटी करनी होगी हर कोने में cc tv लगाया गया है निगरानी की जा रही है कोई लापरवाही न हो।
कंट्रोल रूम में सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी तैनात रहेंगे। मेले में स्टंट करने वालों को रोकें गाड़ी सीज करें कार्यवाही करें। हुल्लड़बाजी करने वालों को बिल्कुल छूट न दी जाय । फायर सर्विस एक्टिव रूप से कार्य करना चाहिए।
वैठक के अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ब्रजेश त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी धनौरा मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्षेत्राधिकारी निरीक्षक पुलिस प्रशासनिक अधिकारी तथा बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ