Connect with us

Trending

वैठक में अनुपस्थित होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का जिला अधिकारी ने मांगा स्पस्टीकरण

Published

on

अमरोहा(सब का सपना):- जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण मिशन के अन्तर्गत कन्वर्जेेन्स एक्सान प्लान की जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर आईसीडीएस के अंतर्गत चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा किया । गर्भवती महिलाओं धात्री और नवजात शिशुओं की जांच ट्रीटमेंट टीकाकरण के लिए प्रत्येक बुधवार शनिवार को लगने वाले vhsnd सत्र में कितने गर्भवती महिलाओं धात्री महिलाओं बच्चों की जांच की गई कितने का ट्रीटमेंट किया गया इस संबंध संतोष जनक जवाब न मिलने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी पर जिलाधिकारी जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त कर ।सत्र को बेहतर तरीके से आयोजित करने को चेताया । पोषण अभियान में स्वास्थ्य विभाग के दायित्त्वों की जानकारी करने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुपस्थिति मिली जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त कर स्पस्टीकरण काल करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो बच्चे कमजोर हैं कुपोषित हैं उनको चिन्हित कर NRC में भर्ती कराया जाए। बच्चों का वजन कराया जाय जो बच्चे कम वजन के हैं कमजोर हैं उन्हें चिन्हित कर पूरक पोषक आहार उपलब्ध कराया जाय। सीडीपीओ अपनी जिम्मेदारी को समझें लगातार लापरवाही बरती जा रही है सुधार करें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी ।कहा कि आईसीडीएस द्वारा गर्भवती व धात्री महिलाओ को दिया जाने वाला पूरक पोषाहार का वितरण समय से हो जाए जिन ब्लॉकों में वितरण की स्थिति खराब है तो वह अगली वैठक तक प्रगति अवश्य सुधार लें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। पोषण ट्रैकर में आंगन बाड़ी घर घर जाकर गर्भवती व माताओं को समझाए काउंसलिंग करें सी डी पीओ की यह जिम्मेदारी है। हर इंडिकेटर में जनपद की रैंकिंग सही होनी चाहिए । सी डी पीओ इसमे विशेष रुचि ले ज्यादा से ज्यादा बच्चों को चिन्हित कर सुधार किया जाए । अगले महीने अवश्य प्रगति दिखनी चाहिए। उन्होनें कहा कि पोषण अभियान के तहत चलाये जाने वाले कार्यक्रम का लाभ प्रत्येक कुपोषित बच्चें को मिलना चाहिये । भर्ती कराएं । हाट कुक्ड सभी जगह बच्चों को मिले इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करें। । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी डॉक्टर सीडीपीओ आंगनबाड़ी सहायिका सुवरवाइजर मौजूद रहे ।

Trending