Connect with us

Trending

बगद नदी को पुनर्जीवित करने को जिला अधिकारी ने उठाया बीड़ा

Published

on

अमरोहा (सु.वि.):- जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा विकास खण्ड गजरौला के ग्राम शूकराबाद में बगद नदी के पुनर्जीवित किये जाने के कार्य का शुभारंभ विधिवत भूमि पूजन अर्चन मंत्रोच्चार के साथ हवन की आहुति देकर स्वयं फावड़ा चलाकर किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने स्वयं फावड़ा से खुदाई कर तसले से मिट्टी उठाकर श्रमदान किया । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप खंड विकास अधिकारी /उपजिलाधिकारी गजरौला श्री विकास मित्तल , उप जिला अधिकारी धनोरा श्रीमती चंद्रकांता जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में उपस्थित ग्राम वासियों ग्राम प्रधान द्वारा फावड़ा चलाकर खुदाई का कार्य किया गया । जिलाधिकारी ने कहा कि इस नदी के पुनर्जीवन के अंतर्गत 39 गांव आ रहे हैं जिसमें नदी की कुल लंबाई 110 किलोमीटर है। आज से बगद नदी के खुदाई के कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है आज से प्रतिदिन नदी की खुदाई का कार्य किया जाएगा नदी की खुदाई का यह कार्य मनरेगा और विभिन्न विभागों संगठनों समाज सेवियों के श्रमदान द्वारा किया जाएगा । जब तक नदी की अंत तक खुदाई का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता यह अब नहीं रुकेगा । कहा की नदियों को जीवित रखना हम सब का परम कर्तव्य है जो नदी मृत हो चुकी हैं उनको हमें पसीना बहाकर पुनर्जीवित करना होगा। यह एक पुण्य का कार्य है नदियों को जीवित रखना हम सबके नैतिक कर्तव्य भी है। जिलाधिकारी ने कहा कि नदी जिस रूप में पहले विद्यमान थी जल्द ही इसके खुदाई के कार्य होने के पश्चात वह अपने पुराने स्वरूप में आ सकेगी । कहा कि राजस्व टीम द्वारा इसका चिन्हाकन कर दिया गया है । कहा कि मैं इस नदी पर जल बहते हुए देखना चाहता हूं । कहा कि हमारा यह प्रयास होगा कि जनपद की और भी बान और सोत नदियां हैं उनको भी पुनर्जीवित करने के लिए जो अभी शेष काम रह गया है जल्द ही शुरू कराया जाएगा । बड़ी संख्या में उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा की सभी ग्रामवासी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले एक-एक दिन श्रमदान अवश्य करें सभी संगठन राजनीतिक व समाजसेवी संगठन भी बढ़-चढ़कर इस पुनीत कार्य में हिस्सा लें और प्रतिदिन समय निकालकर श्रमदान अवश्य करें। कहा कि नदी की खुदाई होने के पश्चात नदी के दोनों और छाँह दार और फलदार वृक्षारोपण किया जाएगा । कहा की नदी अपने पुराने स्वरूप में आने के बाद अवश्य ही यह लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी लोगों को अनेक प्रकार के लाभ हो सकेंगे। जिला अधिकारी ने कहा कि इस भगीरथ प्रयास में हर विभाग के लोग सहयोग करेंगे खुदाई का कार्य रुकना नहीं है कहा कि नदी की खुदाई के पश्चात पुल निर्माण भी आवश्यक जगहों पर कराया जाएगा ताकि लोगों के आवागमन में कोई दिक्कत ना हो सके । कहा की इस नदी के पुनर्जीवित होने पर श्रमदान कर पसीना बहाना होगा पूरी ताकत से लगेंगे और जब तक जब तक कंप्लीट ना हो जाए अनवरत रूप से कार्य चलता रहेगा। आप सब संकल्प लें और इस पुनीत कार्य में सहयोग करें । मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र ने कहा कि मनरेगा के तहत यह खुदाई का कार्य हम सब पूरी जिम्मेदारी के साथ करना होगा । कहा की इसमें पूरे ग्राम वासियों का सहयोग अपेक्षित रहेगा सभी लोग अपना अपना अमूल्य समय निकालकर श्रमदान अवश्य करें । इस अवसर पर परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी ग्राम प्रधान सेक्रेटरी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी ग्राम प्रधान और मनरेगा मजदूर उपस्थित रहे ।

Trending