Connect with us

Trending

जि.पं.अध्यक्ष ललित तंवर व जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने वितरित किया लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, दिलाई पंच प्रण की शपथ

Published

on

अमरोहा/यूपी (भारत विकसित यात्रा):- जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी व जिला पंचायत अध्यक्ष की उपस्थिति में विकासखंड अमरोहा के ग्राम खेड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी व जिला पंचायत अध्यक्ष ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं किसान सम्मान निधि, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, घरौनी से लाभान्वित हुए लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व बेहतर कार्य करने वाले विभागों के कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र का वितरण किया। कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न लाभार्थी जो की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो चुके थे उन्होंने अपना अनुभव भी शेयर किया।

जिलाधिकारी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं जो चलाई जा रही है उनका लाभ जो अभी तक नहीं ले पाए हैं वंचित रह गए हैं उनको भी लाभ दिलाए जाने का है। कहा कि यह संकल्प यात्रा अब तक जनपद के 420 ग्राम पंचायत में पहुंच चुकी है और सरकार की मुख्य जो 17 योजनाएं जो चल रही हैं उनमें ऐसे पात्र व्यक्ति जो किसी कारण से सरकार की उन योजनाओं का लाभ नहीं ले सके हैं वंचित रह गए हैं उनको जोड़ने के लिए उनका मौके पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। कहा सभी अधिकारी इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में पहुंचकर मौके पर ही छूटे हुए लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन करते हैं।

आप सब अपना आधार कार्ड और मुख्य कागज लेकर इन योजनाओं में अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें आपको अवश्य ही सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि यह सुनिश्चित करें कि जितनी भी सरकार की कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं इस लगने वाले कैंप में सभी वंचित लाभार्थियों को जोड़ा जाए कोई भी लाभार्थी योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए शतप्रतिशत लाभ मिलना चाहिए पूरे ग्राम को संतृप्त किया जाना चाहिए। अध्यक्ष जिला पंचायत ललित तंवर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में बिना भेदभाव के छूटे हुए लाभार्थियों का पंजीकरण कराया जा रहा है । सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लें सरकार आपके द्वारा खड़ी है सरकार आप सबके भलाई के लिए कार्य कर रही है । जो अभी तक सरकार की योजनाओं से वंचित रह गए हैं वह इस विकसित भारत यात्रा में अपने रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें मौके पर अधिकारी पहुंचे हुए हैं हर प्रकार की समस्याओं का समाधान इस विकसित भारत यात्रा में किया जा रहा है।

कार्यक्रम के अंत मे जिलाधिकारी व जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों ग्रामीण जनो को विकसित भारत संकल्प यात्रा के पंच प्रण की शपथ दिलाई ।कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी नौगांवा सुधीर कुमार, उपनिदेशक कृषि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण अधिकारी खंड विकास अधिकारी अमरोहा सहित अन्य संबंधित अधिकारी भारतीय जनता पार्टी से राहुल चौहान भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य पवनीत सिंह पिंटू भाटी और बड़ी संख्या में ग्रामीण और लाभार्थी गण मौजूद रहे।

Trending