Connect with us

Blog

ग्राम पंचायत सोनोठ में हुआ जिला पंचायत अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

Published

on

गृह प्रवेश कार्यक्रम में हुआ सुंदरकांड का पाठ, जिला पंचायत अध्यक्ष ने सुंदरकांठ की महत्वता के बारे बताया

मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- मंगलवार को ग्राम पंचायत सोनोठ में ग्राम प्रधान के यहां गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत सुंदरकांड पाठ हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी का ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सोनोठ के गणमान्य ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान व समस्त सरदारी ने मुख्य अतिथि का फूल माला, स्वाफा एवं चांदी का मुकुट बांधकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया।

स्वागत से गद्गद हुए जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने कहा कि त्रेता युग में श्रीराम भगवान की लीला को महर्षि बाल्मीकि द्वारा रामायण लिखी है, अखंड रामायण पाठ में यूं तो कई कांड है लेकिन सुंदरकांड बहुत ही अच्छा है, जिसमें प्रेरणास्रोत लीला का वर्णन है। उन्होंने कहा कि सुंदरकांड में हनुमान जी की वीरता और भक्ति की कहानी है, हनुमान जी ने लंका में सीता माता का पता लगाने के लिए अद्वितीय साहस और भक्ति का प्रदर्शन किया था, सुंदरकांड में हनुमान जी के लंका प्रस्थान से लेकर विभीषण से मुलाकात, सीता से मार्मिक मुलाकात, श्री राम की अंगूठी उन्हें सौंपना, अक्षय कुमार का वध, लंका का दहन, लंका से वापसी तक की घटनाएं आती हैं।

सुंदरकांड का पाठ करने से प्रभु श्री राम और हनुमान जी दोनों प्रसन्न होते हैं। साथ ही इस कांड का पाठ करने से व्यक्ति को बल, बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है। सुंदरकांड हम सनातनियों को संदेश देता है, बुजुर्ग अगर आप सभी से कोई बात कहे उनकी बात मानने से आपके साथ सुंदर ही सुंदर होगा। मैं सभी युवाओं को यह संदेश देना चाहता हूं, कि सुंदरकांड की एक चौपाई भी रोजाना अपने घर में करें तो उसके घर में मंगल ही मंगल होगा। इस अवसर पर प्रधान मेघश्याम, प्रधान देवेन्द्र प्रधान राकेश के अलावा बोरपा के प्रधान, सोसा के प्रधान सहित सभी प्रधान मौजूद रहे।

Trending