Connect with us

Sambhal news

डीएम व एसपी ने की पैदल गश्त, जनता से की सुरक्षा व भाईचारे की अपील

Published

on

सम्भल(सब का सपना):- जनपद में कानून-व्यवस्था मजबूत करने और अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने मंगलवार को थाना संभल क्षेत्र के मुख्य बाजारों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त की।

पुलिस बल के साथ की गई इस गश्त के दौरान दोनों अधिकारियों ने आमजन से सीधा संवाद स्थापित किया और सुरक्षा की भावना को मजबूत करने पर जोर दिया।गश्त के दौरान डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार ने बाजारों में घूमते हुए दुकानदारों, व्यापारियों और राहगीरों से बातचीत की। उन्होंने अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपसी सद्भाव को बढ़ावा देने पर चर्चा की।

जनता में सुरक्षा की सतर्कता जागृत करने के लिए अधिकारियों ने विशेष रूप से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर फोकस किया।जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि यह गश्त जनपद में शांति व सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सतत प्रयास है। उन्होंने कस्बावासियों से अपील की कि वे सद्भावपूर्ण वातावरण बनाए रखें और आपसी भाईचारे से रहें। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने कहा कि ऐसी गश्तें न केवल अपराधियों को हतोत्साहित करती हैं, बल्कि आम नागरिकों में विश्वास भी जगाती हैं।

स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि अधिकारियों की उपस्थिति से उन्हें सुरक्षा का आभास होता है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि ऐसी गश्तें भविष्य में भी जारी रहेंगी, ताकि सम्भल में शांति का वातावरण हमेशा कायम रहे।

Trending