Connect with us

उत्तर प्रदेश

डीएम ने 105 वालंटियर्स को आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Published

on

मथुरा (राजकुमार गुप्ता):- जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जनपद मथुरा के 105 वालंटियर्स को राज्य आपदा मोचन बल लखनऊ में आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय, जिला कमांडेंट होमगार्ड्स डॉ शैलेन्द्र प्रताप सिंह, आपदा विशेषज्ञ सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।


उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद मथुरा के 105 स्वयंसेवको जिसमे होम गार्ड्स, नेहरू युवा केंद्र वालंटियर्स, सिविल डिफेन्स वालंटियर्स, एनसीसी, भारत स्काउट एंड गाइड वालंटियर्स शामिल हैं को राज्य आपदा मोचन बल उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा दिनांक 12 नवंबर 2024 से 23 नवंबर 2024 तक 12 दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।दा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार विभिन्न वालंटियर संगठनो से आपदा मित्रो का चयन कराया गया हैं


चयनित आपदा मित्रो का मनोबल बढ़ाने एवं लखनऊ बस के माध्यम से भेजने हेतु मुख्य अतिथि के तौर पर शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी मथुरा पहुंचे। जिलाधिकारी मथुरा महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद मथुरा के सभी 105 वालंटियर्स आपदा प्रबंधन में अपना मुख्य योगदान देंगे। यह सभी वालंटियर्स ट्रेनिंग के बाद जनपद में होने वाली किसी भी प्रकार की आपदा जैसे अग्निकांड, बाढ़, भूकंप, डूबना, औद्योगिक दुर्घटना, सड़क दुर्घटना जैसी अन्य सभी प्रकार की आपदाओं से बचाव के संबंध में पूर्ण जानकारी देकर तथा आपदाओं के दौरान आपदा से पीड़ित व्यक्तियों को राहत एवं बचाव के द्वारा सहायता देकर अपना योगदान देते रहेंगे तथा भविष्य में होने वाली आपदाओं को कम कर सकेंगे।

Trending