अपराध
दो बच्चों की हत्या का मामला आरोपी पर 50 हजार का इनाम, गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी
सम्भल(सब का सपना):- जिले में दो नाबालिग भाइयों के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी धनवीर पुत्र नेत्रपाल (निवासी ग्राम सरेरा, थाना उघैती, बदायूं) की तलाश तेज कर दी है। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट और उद्घोषणा नोटिस भी जारी हो चुके हैं।
मामला 28 नवंबर का है, जब मैथरा धर्मपुर (थाना धनारी) निवासी रामौतार ने अपने दो बेटों अमरपाल (14) और कमल (10) के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। अमरपाल का शव 29 नवंबर को राजपुरा क्षेत्र में और कमल का शव 12 दिसंबर को भकरौली तालाब से बरामद हुआ।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, अमरपाल की मौत गला दबाने और सिर पर चोट से, जबकि कमल की मौत शॉक और खून बहने से हुई। पुलिस का मानना है कि आरोपी धनवीर ने ही यह अपराध किया।
गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम के साथ कई दबिशें दी गईं, परिजनों से पूछताछ हुई, लेकिन आरोपी फरार है। 17 दिसंबर को इनाम घोषित किया गया और 21 दिसंबर को न्यायालय से उद्घोषणा नोटिस जारी कर आरोपी के घर व सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किए गए।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि आरोपी की सूचना देने पर इनाम दिया जाएगा। जांच जारी है।
