Connect with us

Trending

सब का सपना की ख़बर का असर खतौनी लेने के लिए डबल विंडो चालू

Published

on

अधिकारियों ने किसानों को सुविधा देने के लिए तहसील में चलवाई अतिरिक्त खिड़की

छाता/मथुरा(राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- तहसील में कंप्यूटर कक्ष पर कुछ दिनों पहले खसरा खतौनी लेने वाले किसानों को हो रही असुविधा को लेकर खबर प्रकाशित की थी। कि इन दिनों नकल ऑफिस पर खेत की नकल लेने वाले किसानों की लम्बी लम्बी लाइन है, समस्या को ध्यान में रखते हुए समाचार पत्रों में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था ,कि बढ़ती हुई किसानों की संख्या लम्बी लाइनों को देखते हुए तहसील छाता में एक खिड़की के अतिरिक्त दूसरी खिडकी भी चालू की जाए, ताकि किसानों को लंबी-लंबे लाइनों में न लगा पड़े। तहसील प्रशासन ने किसानों को सुविधा देने के लिए तहसील में डबल खिड़की चालू कर जल्दी से किसानों को खतौनी मिले उसका प्रबंध किया है।


संवाददाता द्वारा नकल ऑफिस पर दोपहर बारह बजे पहुंचकर देखा गया तो वास्तव में आज नकल लेने के लिए डबल खिड़की चालू थी और किसानों की भीड़ भी नहीं थी, सिर्फ एक-दो किसान ही दोनों खिड़कियों पर नजर आए थे।
वहीं बातचीत के दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर संजय भार्गव ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन व नकल लेने वाले किसानों की बढ़ती हुई संख्या को ध्यान में रखते हुए कल से ही नकल कार्यालय पर दो खिड़कियों से नकल लेने की व्यवस्था करवाई गई है

,किसी भी किसान को कोई भी समस्या नहीं आ रही है ,कुछ समस्या इंटरनेट प्रॉब्लम की वजह से आती है। अधिकारियों का सख्त निर्देश है ,कि किसी भी किसान को कोई भी समस्या ना हो और भीड़ न लगे उन्ही के निर्देशन पर में काम कर रहा हूं।

Trending