Trending
सामाजिक समानता शिक्षा स्वच्छता पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का अतुलनीय योगदान- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी के निर्देश पर अंबेडकर जयंती से एक दिन पूर्व अंबेडकर जी की प्रतिमा की साफ सफाई रंगा पुताई मरम्मत व उनसे जुड़े प्रमुख पार्क परिसर मार्गों एवं अन्य प्रमुख स्थलों में चलाया गया साफ-सफाई व स्वच्छता अभियान
अमरोहा (सब का सपना):- शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स के निर्देश पर जनपद भर में भारत रत्न बाबासाहब डा० भीमराव आंबेडकर जी के जन्म दिवस 14 अप्रैल, 2025 “भीमराव आंबेडकर जयन्ती” “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” टैगलाइन के अंतर्गत भव्यता के साथ उत्सव के रूप में मनाई जाएगी । 14 से 28 अप्रैल तक 15 दिवसीय कार्यक्रम अलग अलग तिथियों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र व शासकीय अशासकीय शैक्षिक संस्थाओं में आयोजित होंगे । जिलाधिकारी ने इसके लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी तैनात किए हैं जो कि अपने पर्यवेक्षण में भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
अंबेडकर जयंती से 01 दिन पूर्व रविवार को साफ सफाई अभियान के क्रम में सभी निकायों व विकास खंडों में आयोजित होने वाले अंबेडकर जयंती कार्यक्रम स्थलों, पार्कों, स्मारकों व अन्य स्थानों पर साफ सफाई प्रतिमा की रंगाई पुताई मरम्मत,स्वच्छता, सजावट, पेंटिंग,प्रकाश की व्यवस्था करायी गई है।
14 अप्रैल, 2025 को बाबा साहब की जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार अमरोहा में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थित में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर डॉ अंबेडकर जी के विचारों एवं संविधान निर्माण में उनके योगदान के द्रष्टिगत उनके व्यक्तिव एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला जाएगा । इसी प्रकार विकास भवन तहसील सभी नगर पालिका नगर पंचायत सभी राजकीय कार्यालयों पर भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित होंगे ।