Connect with us

Sambhal news

कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर के चलते जिलाधिकारी ने किया अलाव और रैन बसेरों का निरीक्षण

Published

on

बहजोई/संभल(सब का सपना):- कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर के बीच संभल जिला प्रशासन ने आमजन को राहत प्रदान करने के लिए कुछ इंतजाम किए हैं। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि पूरे जनपद में कुल 280 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, ताकि ठंड से लोगों को बचाव मिल सके।जिलाधिकारी ने बहजोई मुख्य चौराहे और बस स्टैंड पर जल रहे अलाव तथा रैन बसेरों का निरीक्षण किया।

जनपद में 10 स्थाई रैन बसेरे संचालित किए जा रहे हैं, जहां बेघर और जरूरतमंद लोगों को रात गुजारने की सुविधा उपलब्ध है। निरीक्षण के दौरान अलाव की व्यवस्था ठीक पाई गई, लेकिन रैन बसेरों में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आवश्यक निर्देश दिए गए।डीएम डॉ. पेंसिया ने कहा कि शीतकालीन ठंड से आमजन की सुरक्षा सबसे प्राथमिकता है। प्रशासन की लगातार निगरानी में ये व्यवस्थाएं चल रही हैं और किसी भी कमी पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।

जिलाधिकारी ने यह भी बताया रैन बसेरे, और अलाव की व्यवस्था सक्रिय है, जिससे कोई भी व्यक्ति ठंड की मार से असहाय न रहे।ठंड से बचाव के लिए नागरिकों से अपील की गई है कि वे गर्म कपड़े पहनें और जरूरतमंदों की मदद करें।

Trending