Connect with us

Blog

एडीएम न्यायिक ने की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग और सीएम युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा बैठक

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला उद्योग बंधु एवं सीएम युवा उद्यमी योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।


अपर जिलाधिकारी ने सीएम युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा करते हुए सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होने निर्देश दिए कि बैंक अधिक से अधिक ऋण को स्वीकृत कराएं। सभी बैंकों एवं उद्योग केंद्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि इस महत्वकांक्षी योजना में फोकस करते हुए कार्य में तेजी लाएं। उन्होने कहा कि सभी बैंकों में प्राप्त आवेदन पत्रों के सापेक्ष यथाशीघ्र ऋण वितरण की कार्रवाई की जाए।


जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योग बंधुओं से जुडे कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करें। इस अवसर पर डीसी डीआईसी सहित उद्यमीगण, विभिन्न बैंको के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Trending