Connect with us

Sambhal news

पुलिसकर्मियों को भावपूर्ण विदाई, सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र व उपहार किए गए भेंट

Published

on

बहजोई/संभल(सब का सपना):- जनपद के पुलिस लाइन बहजोई में बुधवार को एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों ने उनके लंबे सेवाकाल, निष्ठा, अनुशासन और उत्कृष्ट कार्यों की खुलकर सराहना की।समारोह की अध्यक्षता सहायक पुलिस अधीक्षक (क्षेत्राधिकारी सम्भल) आलोक कुमार ने की। उन्होंने सेवानिवृत्त प्रत्येक पुलिसकर्मी को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह के रूप में उपहार भेंट किए। साथ ही, शॉल ओढ़ाकर और पुष्पमाला पहनाकर उनका सम्मान किया गया।

आलोक कुमार ने कहा, ये सेवानिवृत्त साथी पुलिस विभाग की रीढ़ रहे हैं। उनकी निष्ठा और समर्पण हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और परिवारजनों ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के समर्पित जीवन की झलकियां साझा कीं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने उन्हें उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और सुखमय भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। भावभीनी विदाई देते हुए समारोह समापन घोषित किया गया।

इस समारोह में सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मी उप निरीक्षक रमनपाल सिंह (थाना बनियाठेर) उप निरीक्षक अशोक कुमार बाबू (महिला थाना) बहजोई सहित तीन आरक्षी शामिल हैं।यह समारोह न केवल सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान को मान्यता देता है, बल्कि पुलिस विभाग की पारिवारिक एकजुटता को भी दर्शाता है।

Trending