Connect with us

उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद में होगा रोजगार मेले का आयोजन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार करेंगे प्रतिभाग

Published

on

अमरोहा (सु.वि.) जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में दिनांक 02 सितम्बर, 2024 को जनपद मुरादाबाद के विधानसभा कुन्दरकी में आर्यभटट् इन्टरनेशनल स्कूल ग्राम भैंसिया, रामपुर रोड, मुरादाबाद में मण्डल स्तरीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन के सम्बन्ध में वृहद रोजगार मेला जिसमें माननीय मुख्यमंत्री, उ०प्र० सरकार द्वारा प्रतिभाग किया जाना प्रस्तावित है के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की। जिलाधिकारी ने उक्त मेले में जनपद अमरोहा से प्रतिभाग करने वाले सभी संस्थानों से जानकारी प्राप्त की कि किस संस्थान से कितने बच्चे मेले में प्रतिभाग कर रहे हैं।


उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी यह निश्चित करे कि रोजगार मेले स्थल पर समय से पूर्व पहुंच जाएं। सभी बच्चों की ड्रेस कोड और आईडी आवश्य हो एवं प्रत्येक बस में एक नोडल रहे। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि छात्राओं को अलग बस से लेकर जाएं और उसमें एक महिला वालंटियर अवश्य हो और बहुत ध्यान एवं सुरक्षापूर्ण लेकर जाना है और लेकर आना है इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने निर्देश दिए की बस किस जगह से, कितने समय प्रस्थान करेगी, बस नंबर आदि की पूर्ण सूची उपलब्ध करा दें।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बस में मानक से ज्यादा अधिक बच्चे न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें यदि बच्चों की संख्या अधिक है तो एक बस और ज्यादा कर ले जाएं। बच्चों को आराम व सुविधापूर्वक स्थल तक लेकर जाना है। उनके लिए पेयजल और जलपान की व्यवस्था आवश्य हो। उन्होंने कहा कि जितने बच्चे जा रहे हैं प्रत्येक संस्थान उसकी एक सूची उपलब्ध करा दें।
उन्होंने कहा कि आज इस बैठक में जो संस्थान उपस्थित नहीं हुए हैं उनकी रिपोर्ट बनाकर उनका रजिस्टेªशन रद्द करने के लिय पत्र तैयार कर शासन को भेजी जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमरोहा श्री अश्वनी कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य राजकी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अमरोहा श्री राहुल कृष्ण शर्मा, कौशन विकास मिशन आदि सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी सहित संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Trending