Trending
भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस पर आयोजित हुआ किसान गोष्ठी का कार्यक्रम
अमरोहा/यूपी:- जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट परिसर अमरोहा में भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित किसान सम्मान व गोश्ठी तथा प्रगतिशील किसानों को सम्मान प्रमाण पत्र वितरण संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अधिकारी ने दीप प्रज्वलन कर व भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री चौधरी शरण जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र जी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सुरेन्द्र सिंह जी उपनिदेशक कृषि मुख्य पशु शिक्षा अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों ने स्वर्गीय चौधरी शरण जी की मूर्ति पर माल्यर्पण कर पुष्प अर्पित किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह जी किसानों के मसीहा थे और वह ऐसे प्रधानमंत्री थे जो किसान घर से थे और स्वयं भी किसान थे । कहा कि चौधरी चरण सिंह जी ने किसानों के लिए व उनके उत्थान के लिए विकास के लिए प्रगति के लिए हमेशा लड़ाई लड़ी । भूमि सुधार उन्नतशील बीज सिंचाई कृषि उत्पादों की मार्केटिंग कृषि की नई तकनीकी उत्पाद की बाजार तक पहुंच सहित अन्य विभिन्न बिंदुओं पर अनेक कानून लाकर किसानों की स्थिति को सुधार करने का कार्य किया । वह किसानों के प्रगति के लिए अनेक ऐसे कानून लाए जो की उनकी स्थिति को सुधार करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया। उन्होंने आधुनिक खेती और जैविक खेती तकनीकी आधार पर खेती पर बल दिया और देश में खाद्यान्न शंकर से निपटने के लिए किसानों के लिये अनेक सुधार किया। किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब लोग जैविक खेती की ओर बढ़े और उर्वरकों का कम प्रयोग करें। जैविक उर्वरकों का प्रयोग करें धरती माता की एक क्षमता है उस क्षमता से अधिक यदि उर्वरक और रासायनिक पदार्थ का प्रयोग करेंगे तो मिट्टी की क्षमता कमजोर हो जाएगी और आपके फसल उत्पादन पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। खेती में संतुलित उर्वरक का प्रयोग करें और जैविक उर्वरकों को बढ़ावा दें कृषि में बागवानी फूलों की खेती पशुपालन कृषि के विविधीकरण की ओर ध्यान दें । अपनी इनकम को सुधारें तभी आप सब किसान बन्धु खुशहाल हो सकेंगे और चौधरी चरण सिंह जी के सपने को साकार कर सकेंगे । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उन्नतशील किसानों को माला पहनकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिषर में कृषि विभाग द्वारा उन्नतशील प्रजातियों के लगाए गए स्टालों का भी अवलोकन किया है और संबंधित अधिकारी से मुख्य बिंदुओं पर जानकारी लेकर अधिक से अधिक किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिया। गोष्ठी में उपनिदेशक कृषि श्री राम प्रवेश जी कृषि वैज्ञानिक विशेषज्ञों ने जैविक खेती तथा श्री अन्न की खेती करने के प्रति किसानों को जागरूक किया व मिट्टी व व्यक्ति के स्वास्थ्य के लाभ और हानि के बारे में जागरूक किया।

कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, उपनिदेशक कृषि जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, कृषि विभाग से जुड़े वैज्ञानिक विशेषज्ञ तथा बड़ी संख्या में किसान बंधु मौजूद रहे।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
