Connect with us

अपराध

पैतृक जमीन के हिस्सा बंटवारे को लेकर हुई फायरिंग, फायरिंग में एक की मौत दूसरा घायल

Published

on

अनूपशहर/बुलंदशहर (मनोज गिरि:- क्षेत्र के एक गांव में पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच हुए विवाद में चली गोली से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे भाई समेत दो लोग घायल हो गया। बुधवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र के गांव बिरौली में रविकरण के पुत्र भूरा और महेश के बीच 11 बीघा पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर कहासुनी के बाद गाली-गलौज होने लगी।

दोनों ने फरसा से प्रहार किए। झगड़ा इतना बढ़ा कि फायरिंग में 44 वर्षीय भूरा गोली लगने से घायल हो गया। परिजन गंभीर हालत में जहांगीराबाद सीएचसी लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने भूरा को मृत घोषित कर दिया। घटना के दौरान बीचबचाव को आए पड़ोसी बिट्टू उर्फ प्रताप पुत्र पीतम भी गोली लगने से घायल हो गया। वहीं महेश फरसे के प्रहार से घायल हो गया, जिसे अनूपशहर सीएचसी से हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही अनूपशहर कोतवाली प्रभारी आयुषी सिंह भारी पुलिस बल के साथ गांव बिरौली पहुंच गई और जानकारी जुटाई रही है।

पुलिस ने भूरा के शव को बुलंदशहर भेज दिया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Trending