Connect with us

Trending

पहले आयें पहले पायें शादी अनुदान, 400 लाभार्थियों हेतु धनराशि उपलब्ध

Published

on

सम्भल ( बहजोई):- दिलीप कुमार जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जनपद संभल द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2023 -24 में पिछड़ा वर्ग समुदाय के गरीब पुत्री को शादी अनुदान योजना का लाभ देने के लिए शासन द्वारा पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करा दी गई है ऐसा गरीब परिवार जिनकी पारिवारिक आय शहरी क्षेत्र में 56460 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 40 080 प्रतिवर्ष से अधिक ना हो इस योजना में आवेदन कर सकते हैं आवेदन की समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन है जिसमें आवेदक किसी भी नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर विभागीय वेबसाइट http:shadian.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन कर सकता है आवेदन करते समय आवेदक को ऑनलाइन आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र आयु प्रमाण पत्र पुत्री की आयु 18 वर्ष एवं वर्ग की आयु 21 वर्ष शादी का कार्ड आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक बैंक पासबुक अपलोड कर उसकी एक प्रति ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी कार्यालय एवं शहरी क्षेत्र की उप जिलाधिकारी कार्यालय में एक सप्ताह के भीतर जमा करना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन के उपरांत संबंधित तहसील विकासखंड कार्यालय द्वारा आवेदन पत्रों का परीक्षण किया जाता है तथा सत्यापन में सही पाए गए आवेदन पत्रों को कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी संभल को उपलब्ध कराया जाता है जनपद स्तर पर गठित समिति की स्वीकृति के उपरांत पात्र लाभार्थियों के आधार लिंक बैंक खातों में रुपए 20000 की धनराशि प्रेषित की जाती है यह योजना पूर्णता ऑनलाइन तथा प्रथम आवक प्रथम पावन के सिद्धांत पर आधारित है अतः योजना का लाभ लेने के लिए शीघ्र ऑनलाइन आवेदन करें

Trending