अपराध
जेसीबी लूट का प्रयास करने वाले गिरोह के चार शातिर सदस्य गिरफ्तार
बुलन्दशहर (मनोज गिरि):- जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अरनिया पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर जेसीबी लूट का प्रयास करने वाले चार शातिर अभियुक्तो को भट्टे वाली पुलिया के पास से चोरी किये गये तांबे के तार नकदी, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध अवैध असलहा कारतूस आदि सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अरनिया पर क्रमशः मुअसं- 389/24 धारा 3/25 शस्त्र अधि., मुअसं- 390/24 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 व मुअसं- 391/24 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता रोबिन कुमार पुत्र जगवीर निवासी ग्राम गंगावली थाना अनरिया जनपद बुलन्दशहर, मनोज उर्फ अनुज पुत्र कुवंरपाल निवासी ग्राम गंगावली थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर, भगवान सिंह नायक पुत्र पीतम निवासी ग्राम नंगला बंजारा थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर, हिमांशू पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम गंगावली थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर, बरामदगी 2.900 किलोग्राम तांबे का तार 2500/- रुपये नकद एक मोटर साईकिल बुलेट बिना नम्बर प्लेट, चार तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस, चार अवैध चाकू गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 05/12/2024 को थाना अरनिया क्षेत्रान्तर्गत जेसीबी छीनकर ले जाने का प्रयास करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना अरनिया पर मुअसं- 369/24 धारा 309(5),112 बीएनएस बीएनएस पंजीकृत है गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 31/11/2024 की रात्रि में थाना अरनिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अरनिया खुर्द में ट्यूबवेल से मोटर तार चोरी करने की घटना कारित की गयी थी।
जिसके सम्बन्ध में थाना अरनिया पर मुअसं- 362/24 धारा 303(2),324(4),324(5),317(2),112 बीएनएस बीएनएस पंजीकृत है अभियुक्तो द्वारा थाना पहासू क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अटरैना से दो इंजन चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना पहासू पर मुअसं-101/24 धारा 379,411 भादवि पंजीकृत है। इस घटना से सम्बन्धित 2500/- रुपये बरामद किये गये है अभियुक्तो द्वारा बरामद मोटरसाइकिल को जनपद हाथरस से चोरी करने की स्वीकारोक्ति की गयी है जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम पम्मी चौधरी थाना प्रभारी अरनिया, एस आई केदार नाथ राय, एस आई सौरभ कुमार, एस आई हरपाल सिंह, हिमांशू, विपिन कुमार, विष्णु चौधरी, ।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
