Trending
गढ़मुक्तेश्वर में टोल हटाने, बाईपास और गंगा पुल की मांग पर व्यापार मंडल का धरना तेज
गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़(सब का सपना):- तहसील परिसर में समाजसेवियों द्वारा बृजघाट टोल प्लाजा हटाने, प्रस्तावित बाईपास को गढ़-स्याना चोपला से निकालने और लटीरा से तिगरी तक गंगा नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना अब और तेज हो गया है। इस धरने को पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल गढ़मुक्तेश्वर का पूर्ण समर्थन मिला है।
व्यापार मंडल ने इन मांगों को न्यायोचित बताते हुए जिलाधिकारी से अपील की है कि वे स्वयं उपस्थित होकर टोल प्रबंधन (पीडी) और संबंधित जनप्रतिनिधियों को बुलाएं तथा जनता की संतुष्टि के लिए स्थायी समाधान निकालें। व्यापार मंडल का कहना है कि ये मांगें क्षेत्र के व्यापारियों और आम जनता के हित में हैं, क्योंकि टोल और जाम की समस्या से रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है।
धरने में अभिषेक गुप्ता उर्फ सेतू, अमल गोपाल, वरुण गुप्ता, सतेंद्र कुमार एडवोकेट, बबलू कुमार सहगल, मोंटी चौधरी और प्रमोद कुमार एडवोकेट सहित कई समाजसेवी और व्यापारी मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, धरना जारी रहेगा।
