Connect with us

उत्तर प्रदेश

शिक्षको को श्री अन्न पर प्रशिक्षण दिया

Published

on

शामली (स.सू.):- कृषि विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश मिलेट्स श्री अन्न पुनरोद्धार योजना अन्तर्गत प्रशिक्षण व क्षमता वर्धन हेतु बी आर सी स्तरीय अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम का बी आर सी सभा कक्ष बनत मे किया गया।
कृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक डा. काम्या ने श्री अन्न मे पाये जाने वाले पोषक तत्वो आयरन , कैल्शियम, जिंक, फाइबर आदि के बारे मे शिक्षको को प्रशिक्षित किया। डा ओमकार ने रबी फसल प्रबंधन मे गेंहू, सरसो व दलहन उत्पादन की एकीकृत कृषि प्रणाली पर चर्चा की।


उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार ने जैविक व परम्परागत तरीको से बीज व भूमि शोधन, कीट व बीमारियो के नियंत्रण के लिए बिवेरिया व ट्राईकोड्रमा, व श्री अन्न सांवा, कोदो, बाजरा, रागी के बारे मे बताया। मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी के आदेशो के क्रम मे विकास 4 सितम्बर को कैराना, 5 सितम्बर को ऊन, 6 सितम्बर को कांधला और 7 सितम्बर को थानाभवन मे भी अध्यापक का प्रशिक्षण कराया जायेगा।

इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी बीरेन्द्र सिंह, अनुज, सोनु कुमार, अखिल आदि मौजूद रहे।

Trending