Trending
मजदूर श्रमिकों को सरकार भेज रही इजरायल जाने के लिए इस वेबसाइट पर करें अप्लाई
संभल(सु.वि.):- इजराईल देश में निर्माण श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया में भारत सरकार एवं इजराईल सरकार के मध्य हुए अनुबन्ध के अन्तर्गत एन0एस0डी0सी0 क्रियान्वयन संस्था नामित है।एन0एस0डी0सी0 द्वारा पी0आई0बी0ए0 के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निम्नवत कैटगरी के निर्माण श्रमिकों को इजराईल भेजे जाने की कार्यवाही की जानी है।1-फेम वर्क/शटरिंग कारपेंटर 2-आयरन बेन्डिग3-सिरेमिक टाइल 4-प्लास्टरिंग
प्रमुख अर्हताएं-1-उम्र सीमा -25 से 45 तक2-कम से कम 03 वर्ष की वैधता का पासपोर्ट3-संबधित ट्रेड में कम से कम 03 वर्ष का कार्य अनुभव 4-इजराइल में पूर्व में कार्य न किया हो इत्यादिअन्य संबधित शर्तें एवं अर्हताएं सेवायोजन विभाग के पोर्टल(rojgaarsangam.up.gov.in) पर उल्लिखित है। इस हेतु अर्हता प्राप्त इच्छुक निर्माण श्रमिकों को सेवायोजन विभाग के एकीकृत पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर जाॅबसीकर के रूप में जाकर इजराइल हेतु पंजीकरण कराना है।इजराईल सरकार की संस्था पी0आई0बी0ए0 द्वारा निर्माण श्रमिकों के चयन हेतु प्रोफेशनल टेस्ट ड्राइव की कार्यवाही से पूर्व पोर्टल पर पंजीेकृत श्रमिकों के अंग्रेजी भाषा के ज्ञान के मूल्यांकन संबंधी प्री-स्क्रीनिंग की कार्यवाही जनपद के नोडल आई0टी0आई0 प्रधानाचार्य एवं सेवायोजन कार्यालय के जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा की जाएगी।
प्री-स्क्रीनिंग की कार्यवाही इजराइल में श्रमिकों को भेजने हेतु चयन कार्यवाही की प्रथम चरण की प्रक्रिया है। इसके उपरान्त प्री-स्क्रीनिंग में उत्तीर्ण श्रमिकों का आरपीएल कराया जायगा आरपीएल प्रमाण-पत्र प्राप्त श्रमिकों के चयन हेतु इजराइल की संस्था पी0आई0बी0ए0 द्वारा प्रोफेशनल टेस्ट लिया जायगा। इस टेस्ट में उत्तीर्ण श्रमिकों के पुलिस वेरीफिकेशन एवं मेडिकल की कार्यवाही की जाएगी। प्री-स्क्रीनिंग/आरपीएल कार्यवाही किसी भी प्रकार से श्रमिकों के इजराइल भर्ती हेतु चयन होने की वैधता नही है, अपितु पीआईबीए द्वारा चयन की कार्यवाही का एक चरण है। आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन कार्यालय द्वारा इजराइल की संस्था पी0आई0बी0ए0 को चयन की कार्यवाही हेतु सबंधित ट्रेड के निर्माण श्रमिक उपलब्ध कराना है अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को इजराइल भेजे जाने का कार्य एन0एस0डी0सी0 व पी0आई0बी0ए0 द्वारा किया जाना है।
उपरोक्त ट्रेड से संबधित जनपद के निर्माण श्रमिकों हेतु रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा प्रारम्भ हो गयी है। इस संबंध में अधिक जानकारी जनपद के सेवायोजन कार्यालय अथवा काॅल सेन्टर नम्बर-155330 के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ