Connect with us

Trending

ट्रेन की चपेट में आए गोवंश 7 की मौत एक घायल वेटरनरी कॉलेज में कराया भर्ती

Published

on

मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- जनपद के थाना फरह ब्लॉक के गांव बबरारी के समीप लाइन पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आए गोवंश 7 की मौत एक घायल वेटरनरी कॉलेज में कराया भर्ती।


थाना फरह के बरारी फाटक के समीप लाइन पार करते वक्त गोवंश का एक झुंड ट्रेन की चपेट में आ गया जिसके कारण मौके पर सात गोवंश की मौत हो गई तो एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने जानकारी पुलिस को दी मृत्य गोवंश के सबों को ग्रामीण एवं पुलिस के सहयोग से गड्ढा खोदकर दफनाया गया ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन फराह के समीप इस तरह की घटनाएं प्रकाश में आती रहती हैं की लाइन पार करते वक्त गोवंश ट्रेन की चपेट में आ रहे हैं दो दिन पहले भी यहां दो गायों की मौत हो गई थी परंतु रेलवे पुलिस के द्वारा इस क्षेत्र में अभी तक कोई इंतजाम नहीं किए गए जहां बुधवार की सुबह 9:00 बजे आधा दर्जन से अधिक गोवंश ट्रेन की चपेट में आ गए जिनकी मौत हो गई इसको लेकर ग्रामीणों में रोज व्याप्त है।

Trending