filmi samachar
वेब सीरीज मुंगेरी लाल का पोस्ट में नज़र आएंगे ग्वालियर शहर के कलाकार अजय कुबेर और अंकित प्रजापति
मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल )-
शहर के युवा अपने टैलेंट के बल पर शहर का नाम रोशन कर रहे हैं इन्हीं में से दो युवा होनहार कलाकार अजय कुबेर और अंकित प्रजापति हैं जो प्रमोद फिल्म्स मुंबई के बैनर प्रस्तुत अप कमिंग वेब सीरीज मुंगेरी लाल का पोस्ट में नज़र आएंगे जहां अजय कुबेर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मुकेश तिवारी की गैंग बेहिसाब गैंग का एक अहम हिस्सा हैं तो वहीं अंकित प्रजापति मुकेश नाम का एक अहम किरदार निभाते नजर आएंगे ।जिसकी शूटिंग ग्वालियर के आस पास के गांव एवं चंबल के बीहड़ों में अभी हाल ही में खत्म हुई है अजय कुबेर ने बताया कि इस वेब सीरीज के लिए उनका और उनके दोस्त अंकित प्रजापति का चयन ऑडिशन के माध्यम से हुआ जिसकी कास्टिंग ओहम ऋषि कास्टिंग से कास्टिंग डायरेक्टर ऋषि राज थोराट ने उनका चयन किया ।
दोनों ने ही अपने अपने किरदार को बखूबी निभाया है ।
इस वेब सीरीज में मुख्य कलाकार मुकेश तिवारी , पंचायत वेब सीरीज के दामाद आशिफ खान , बृजेंद्र काला, जयश भार्गव हैं। वेब सीरीज के निर्देशक विजय पगारे और निर्माता प्रतीक चक्रवर्ती हैं । इससे पहले अजय कुबेर डकैतों पर आधारित वेब सीरीज दोनाली ,रज्जो , कैरेक्टर,बॉलीवुड फिल्म चंबल पार (बारबर ऑफ बादरपुर ) , हिंदी फीचर फिल्म अब होगा इंसाफ़ , राम भैया, और कई टीवी सीरियल में काम किया है जिसमें राधाकृष्ण , चंद्रगुप्त मौर्य , तेनाली रामा , देवी आदि पराशक्ति, राम सिया के लव कुश प्रमुख हैं तो वहीं अंकित प्रजापति ने टीवी सीरियल सावधान इंडिया , क्राइम पेट्रोल , मौका ए वारदात , कैरेक्टर और बॉलीवुड फिल्म लुका छुप्पी में काम किया है अभी हाल ही में रिलीज हुआ अंकित का कृष्ण भजन “वृन्दावन बुला लो ना” काफी सराहा गया है जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई है ,,
अंकित अभी कुछ और प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं जिनकी शूटिंग अभी शुरू करेंगे तो वहीं अजय भी कुछ नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं जिसकी शूटिंग जल्दी ही शुरू करेंगे दोनों ही अच्छे दोस्त हैं और फिल्म इंडस्ट्री में अपने मेहनत की दम पर आज अच्छा काम कर रहे हैं वो कहते हैं मेहनत करने बालों की कभी हार नहीं होती श्री कृष्ण कहते हैं तू मेहनत कर फल की इच्छा मत कर क्योंकि मेहनत ही आपको फल देती है आने बाली वेब सीरीज “मुंगेरी लाल का पोस्ट” में दोनों ही दोस्त अपने अभिनय का जलवा बिखेरते दिखाई देंगे।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ